scorecardresearch
 

UP Nikay Chunav Result 2023: PM मोदी की सीट वाराणसी का नया महापौर कौन होगा? रिजल्ट पर टिकी हैं देशभर की निगाहें

Varanasi Mayor Result 2023: वाराणसी में नया महापौर और पार्षद चुनने के लिए 4 मई को वोट डाले गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण सबकी नजरें यहां के चुनाव परिणामों पर टिकी हुई हैं. वाराणसी मंडल में चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर शामिल हैं. इसमें से वाराणसी नगर निगम है, जबकि बाकी जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत सीट हैं.

Advertisement
X
PM मोदी की संसदीय सीट वाराणसी के निकाय चुनाव पर सबकी नजर.
PM मोदी की संसदीय सीट वाराणसी के निकाय चुनाव पर सबकी नजर.

UP Nikay Chunav Result 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का नया महापौर कौन होगा और मिनी सदन में क्या बीजेपी को बहुमत मिल पाएगा? इस पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं. शनिवार को वाराणसी के 2 नगरीय निकायों में हुए चुनाव का रिजल्ट सामने आएगा. इसके लिए नगर निगम के 100 वार्डों की मतगणना सुबह 8 बजे से शहर के पहाड़िया मंडी में 50 टेबल पर शुरू हो चुकी है. जहां महापौर और पार्षदों को मिले वोटों की गिनती पूरी की जाएगी. पहाड़िया मंडी के राज्य भण्डारण कक्ष में मतगणना के लिए इंतजाम पुख्ता हैं. सीसीटीवी से निगरानी के साथ ही सीविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. वहीं, गंगापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव की गिनती राजातालाब तहसील में शुरू हो चुकी है. 

Advertisement

काशी के प्रथम नागरिक के भाग्य का फैसला बीते 4 मई को मतपेटिकाओं में बंद हो चुका है. अब सबकी निगाहें शनिवार होने वाले वोटों की गिनती पर टिकी हुई हैं. महापौर और पार्षदों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई और रुझान 11 बजे तक मिलने लगेंगे. दोपहर बाद धीरे-धीरे परिणाम भी आने लगेगा. कुल 27 चक्रों में मतगणना होगी. 

यहां देखें अपडेट्स:- UP Nikay Chunav Result 2023 Live Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का महापौर कौन होगा, इस पर जनता द्वारा लगाए गए मुहर पर निर्णय शनिवार को आएगा. वाराणसी के नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट पर पूरे देश की निगाहें हैं. क्योंकि काशी का चुनावी रिजल्ट सियासी गलियारों में काफी अहमियत रखता है. 

योगी सरकार के विकास का बनारस मॉडल और कानून व्यवस्था पर लड़े गए चुनाव को जनता ने अपने नजरिए से देखकर 4 मई को जो अंक दिए थे, उसका रिजल्ट दूरगामी होगा. बीजेपी को ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए महापौर की सीट को बरकरार रखने के साथ ही विकास के कामों को रफ़्तार देने लिए मिनी सदन में बहुमत रखना भी आवश्यक है. 

Advertisement

2022 में हुए नए परिसीमन में नगर निगम में 87 गांव एवं नगर पालिका परिषद रामनगर तथा नगर पंचायत सुजाबाद डोमरी शामिल हो गए हैं.  नए शहरी लोग चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. शनिवार को नगर निगम में 11 मेयर प्रत्याशी और 100  वार्ड के 637 पार्षदों के भाग्य का फ़ैसला हो जाएगा.

वाराणसी नगर निगम चुनाव में कम वोट प्रतिशत ने प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा रखी है. वाराणसी में शहरी मतदाताओं से ज्यादा उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने दिखाया था. नगर निगम चुनाव में 16 लाख 7 हज़ार 905 मतदाताओं में से 6 लाख 49 हज़ार  915 मतदाताओं ने वोट डाला था, जो सिर्फ 40.42 प्रतिशत था. वहीं, गंगापुर नगर पंचायत में 6 हज़ार 728 वोटों में से 5 हज़ार 284 मत पड़े थे. यहां का प्रतिशत 78.54 था.  पंचायत चुनाव, नगर पालिका, नगर निगम के हर सीट के नतीजे देखनें के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement