उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. हर कोई अपने तरीके से उत्साह में जश्न मना रहा है और अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है. कुछ इसी तरह धर्म नगरी काशी में फाइन आर्ट्स की स्टूडेंट ने 2 हजार 7 सौ 26 कीलों से कैनवास पर राम मंदिर की भव्य आकृति उकेरी है.
काशी की रहने वाली फाइन आर्ट्स की छात्रा प्रिया सिंह ने कीलों के माध्यम से राम मंदिर की आकृति बनाकर प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रति अपनी आस्था और खुशी जाहिर की है.
यहां देखें वीडियो
छात्रा ने बताया- कैसे आया इस तरह की आकृति तैयार करने का आइडिया
पेंटिंग करने वाली छात्रा प्रिया सिंह ने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं कि प्रभु श्री राम के मंदिर के पीछे बहुत कहानी रही है. मेरे दिमाग में अब राम मंदिर को लेकर ऐसा आइडिया आया तो मैंने 2 हजार 7 सौ 26 कीलों के माध्यम से राम मंदिर की आकृति को बनाया है. मैने 26 घंटे में इसको तैयार किया है. इसी के साथ मेरा नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
अयोध्या में मची है धूम, लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी
बता दें कि अयोध्या में भगवान के भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. यहां 1 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. VVIP मेहमानों की तरफ से चार्टर्ड प्लेन की अनुमति मांगने का क्रम थम नहीं रहा है. रोजाना इसमें इजाफा हो रहा है. इसी को लेकर संभावना जताई जा रही है कि 22 जनवरी को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जिसके लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है. वहीं कमर्शियल फ्लाइट की सेवा भी शुरू हो चुकी है. (रिपोर्टः ब्रजेश कुमार)