scorecardresearch
 

वाराणसी: फूंक रहा या थूक रहा... फल विक्रेता का वीडियो वायरल

केले में फूंक या फिर थूंक मारकर बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
X
वाराणसी में फल विक्रेता
वाराणसी में फल विक्रेता

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाने का मामला सामने आया था. लोगों ने हंगामा किया तो मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जूस विक्रेता को यूरिन से भरे कंटेनर के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले के कुछ दिन बाद महाराष्ट्र में एक फल विक्रेता द्वारा ठेले पर ही थैले में पेशाब करने के बाद उसे बगल में रखकर बिना हाथ धोए फ्रूट बेचने का मामले सामने आया था. वहीं, अब वाराणसी में एक मुस्लिम फल विक्रेता का केले पर फूंक या थूक करके बेचने का मामला सामने आया है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फल विक्रेता फूंक रहा है या थूक रहा है?

Advertisement

यह भी पढ़ें: ठाणे: दो हजार रुपये वापस मांगने गए टीचर की पिटाई, फल विक्रेता ने परिवार संग मिलकर पीटा

फल विक्रेता के इस करतूत का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वाराणसी के पड़ाव इलाके में सड़क किनारे केला विक्रेता मुस्लिम युवक खुलेआम केले पर फूंक या थूक मार रहा है और केले को बॉक्स से निकालकर ठेले पर सजा रहा है. विक्रेता खुलेआम जब ऐसा कर रहा था, तब किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

हैरानी की बात यह है कि इसी दौरान कुछ खरीदार भी वहां आए, लेकिन उन्होंने इस पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की. यह वीडियो वाराणसी के पड़ाव इलाके के बहादुरपुर सब्जी मंडी का बताया जा रहा है. मुस्लिम युवक नजदीक ही मड़िया क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. वायरल वीडियो लगभग दो हफ्तों से ज्यादा पहले का बताया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mumbai: मिलिए फल विक्रेता से, जिन्हें RBI ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना

हालांकि, इस पूरे मामले में फल विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज हुई या नहीं...इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल इस पूरे वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement