scorecardresearch
 

टमाटर की सुरक्षा में लगाए थे बाउंसर, प्रदर्शन को आयोजित करने वाले सपा नेता की खोज में पुलिस

वाराणसी में टमाटर पर बाउंसर लगाकर सब्जी विक्रेता जग नारायण यादव और उसके बेटे विकास यादव को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज दिया था. जबकि प्रदर्शन में शामिल मुख्य अभियुक्त सपा कार्यकर्ता अजय यादव उर्फ अजय फौजी अभी भी पुलिस की पकड़ कर बाहर है. कोर्ट ने सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए रिमांड मंजूर कर ली है.

Advertisement
X
पुलिस सब्जी विक्रेता को किया गिरफ्तार
पुलिस सब्जी विक्रेता को किया गिरफ्तार

वाराणसी में टमाटर पर बाउंसर लगाकर सब्जी विक्रेता बुरा फंस गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सब्जी विक्रेता जग नारायण यादव और उसके बेटे विकास यादव को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज दिया था.

Advertisement

जबकि प्रदर्शन में शामिल मुख्य अभियुक्त सपा कार्यकर्ता अजय यादव उर्फ अजय फौजी अभी भी पुलिस की पकड़ कर बाहर है. इन तीनों और एक अज्ञात पर यह धाराएं 153A 295A और 505(2) लगी हैं

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 153A इसलिए लगाया गया है. क्योंकि भले ही विरोध प्रदर्शन टमाटर की दामों को लेकर हो रहा हो लेकिन उस जगह पर धर्म और जाति के नाम पर वैमनस्यता फैलाने के अलावा लोगों को भड़काया भी जा रहा था. इसका जिक्र तहरीर में भी है, इसलिए आरोपियों पर यह धारा भी लगाई गई है. 

सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र की कोर्ट ने 14 दिनों रिमांड मंजूर की

फिलहाल सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए रिमांड मंजूर कर ली है. जबकि मुख्य अभियुक्त अजय फौजी की तलाश में पुलिस लगी हुई है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें, सपा नेता अखिलेश यादव ने बाउंसर लगाकर टमाटर बेचे जाने के मामले में रविवार से ही लगातार ट्वीट कर सरकार पर हमला किया था.

Advertisement

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा था निशाना

महंगाई को मुद्दा बना कर अखिलेश यादव ने सरकार से सब्जी विक्रेता को जेड प्लस सुरक्षा देने की बात कही थी. साथ ही अखिलेश ने सब्जीवाले को तुरंत रिहा करने की अपील भी की थी. सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर के सब्जी विक्रेताओं में सरकार के इस कदम से आक्रोश है. 
 

Advertisement
Advertisement