scorecardresearch
 

3 हजार का कर्ज नहीं चुका पा रहा था सब्जी विक्रेता, दबंग ने पहले पीटा फिर नंगा कर मंडी में घुमाया

नोएडा में एक सब्जी विक्रेता को कुछ दबंगों ने जमकर पीटा फिर उसे पूरे बाजार में नंगा कर घुमाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

नोएडा से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां मंडी में सब्जी विक्रेता को उधारी न चुकाने पर दबंगो ने जमकर पीटा. इतना ही नहीं उसे नंगा कर के पूरी मंडी में घुमाया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

यह मामला थाना फेस-2 क्षेत्र के फल मंडी का है. यहां कुछ दबंगों ने सब्जी विक्रेता की जमकर पिटाई की फिर नंगा कर उसे पूरे बजार में घुमाया गया. बताया जा रहा है कि इनका पैसों के लेन देने को लेकर विवाद था. थाना फेस-2 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

तीन हजार रुपये का उधार लिया था लहसुन

बताया जा रहा है कि पीड़ित सब्जी विक्रता ने दबंग से तीन हजार रुपये का लहसुन उधार लिया था. लेकिन लहसुन बेचने में उसे नुकसान हो गया था. इसकी वजह से वो कर्ज चुका नहीं पा रहा था. इससे गुस्साए दबंग ने उसे जमकर पीटा फिर नंगा कर पूरे बाजार में घुमाया.

जल्द ही आरोपी को कर लिया जाएगा गिरफ्तार

इस मामले पर एसएचओ (SHO) का कहना है कि मारपीट का वायरल वीडियो सामने आया था. जांच करने पर पता चला है कि पैसे के लेनदेन की वजह से युवक के साथ मारपीट की गई. वीडियो में दिख रहे पीड़ित के शिकायत के आधार पर सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement