scorecardresearch
 

लखनऊ: 5 स्टार होटल में वेजिटेरियन कस्टमर को परोसा नॉनवेज, चिली मशरूम मांगा तो दिया चिली चिकन

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित फाइव स्टार होटल में वेजिटेरियन कस्टमर को नॉनवेज परोसे जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, सत्येंद्र प्रताप सिंह ने चिली मशरूम ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें चिली चिकन परोसा गया. होटल मैनेजर ने गलती मानी, लेकिन सत्येंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
 AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक प्रतिष्ठित फाइव स्टार होटल में वेजिटेरियन कस्टमर को नॉनवेज परोसे जाने का मामला सामने आया है. घटना 14 जनवरी की है, जिसमें सत्येंद्र प्रताप सिंह नामक ग्राहक को उनके ऑर्डर किए गए चिली मशरूम की जगह चिली चिकन परोस दिया गया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे होटल पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement

सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मंगलवार की शाम होटल में डिनर करने गए थे. उन्होंने चिली मशरूम का ऑर्डर दिया था, लेकिन होटल स्टाफ ने उन्हें चिली चिकन परोस दिया. भोजन का स्वाद अजीब लगने पर सत्येंद्र ने इसे चेक किया और पाया कि यह नॉनवेज था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सत्येंद्र ने होटल के मैनेजर से इस मुद्दे पर बात की.

ये भी पढ़ें- मेरठ के रेस्टोरेंट में वेज की जगह परोसा नॉनवेज, मुस्लिम स्टाफ पर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

मैनेजर ने स्टाफ की गलती स्वीकार की और माफी मांगी. लेकिन सत्येंद्र ने इसे गंभीर मानते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. सत्येंद्र ने गोमतीनगर थाने में होटल के खिलाफ तहरीर दी. गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने पुष्टि की कि होटल स्टाफ से गलती हुई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि होटल की तरफ से चूक हुई है और दोषी कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

देखें वीडियो...

इस घटना का वीडियो सत्येंद्र और उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में सत्येंद्र होटल स्टाफ और मैनेजर के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. सत्येंद्र ने कहा कि यह घटना उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने होटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने होटल प्रबंधन से स्टाफ की लापरवाही को लेकर जवाब तलब किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement