एक महिला ने प्रॉपर्टी के लालच में अपने ससुर और तीन देवरों को फंसाने के लिए ऐसी साजिश रची कि पुलिसवाले भी हैरान रह गए. महिला ने अपने पहले तो पति की हत्या की झूठी कहानी बनाई. फिर ससुर और देवरों पर इल्जाम लगा दिया कि उन्होंने पति की लाश गायब कर दी है. इतना ही नहीं वह उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए सीधे कोर्ट पहुंच गई थी.
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ. जांच-पड़ताल चल रही थी. इस बीच खुलासा हुआ कि महिला का पति जिंदा है और दूसरे राज्य (गुजरात) में मजदूरी कर रहा है. पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो पूरी पोल पट्टी खुल गई और महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला यूपी के गोंडा का है.
आइए जानते हैं पूरी कहानी
कोर्ट और पुलिस को गुमराह करने वाली ये घटना गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र के बैसिया चैन की है. जहां गुड़िया नाम की महिला ने अपने पति रामकरन की हत्या और लाश गायब करने का आरोप लगाते हुए इसी साल जून में ससुर और तीन देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. कोर्ट में प्रार्थना पत्र देने के बाद ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस कथित हत्या के मामले में जांच कर रही थी.
हालांकि, काफी खोजबीन के बाद पुलिस को ना तो रामकरन की लाश मिली और उनकी हत्या का मोटिव क्लियर हुआ. ऐसे में पारिवारिक एंगल से जांच की गई तो पता चला उनमें प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था. इसके बाद कॉल डिटेल, मुखबिरों आदि की मदद से सर्विलांस टीम ने खोज शुरू की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने गुड़िया के पति रामकरन को गुजरात के कच्छ से जिंदा बरामद कर लिया.
कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने कबूल कर लिया कि उन्होंने प्रॉपर्टी अपने नाम कराने के चक्कर में पूरी साजिश रची थी. क्योंकि, ससुर और देवरों के जेल जाने के बाद प्रॉपर्टी उनके नाम हो जाती. फिलहाल, पुलिस ने पति और पत्नी दोनों के विरुद्ध 194 सीआरपीसी और 182 सीआरपीसी कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित की है.