उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामला गोला गोकर्णनाथ तहसील क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, तहसील में तैनात लेखपाल शैलेंद्र सिंह बिजुआ ब्लॉक के एक गांव में गरीब किसान से 7,000 रिश्वत ले रहे थे. इसमें से किसान के पास 300 रुपये कम थे. इसको लेकर लेखपाल अड़ा रहा और कहता रहा कि पूरे रुपये चाहिए. इस पर किसान के परिवार के लोगों ने कहा कि तीन भाई हैं, कुछ रहम कर दो. मगर, लेखपाल टस से मस नहीं हुआ.
देखें वीडियो...
आरोपी लेखपाल को DM ने किया सस्पेंड
इसके बाद लेखपाल ने किसान से 7,000 रुपये की रिश्वत ली. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही लखीमपुर खीरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने आरोपी लेखपाल को सस्पेंड कर दिया.
मामले में डीएम ने कही ये बात
लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो संज्ञान में आया है. अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. मगर, वीडियो में ऐसा लग रहा है कि लेखपाल रिश्वत ले रहा है. इसको देखते हुए लेखपाल को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.