उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के प्रयास के आरोप में पकड़ा गया युवक पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, आरोपी के यूरिन टेस्ट में सिंथेटिक ड्रग्स की पुष्टि भी हुई है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
घर में घुसकर बुजुर्ग पर हमला
दरअसल, घटना चमनेड़ गांव की है. यहां बुधवार देर रात करीब 3 बजे दो युवकों ने 65 वर्षीय विद्याधर के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया. पहले उन्होंने बुजुर्ग का मुंह रजाई से दबाया. फिर गले पर चाकू से वार किया. हमले में विद्याधर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: DM ऑफिस के बाहर बैठकर महिला ने पढ़ी नमाज, पिलर को लगाया गले, अब तलाश में जुटी पुलिस
6 घंटे में गिरफ्तारी, एक नाबालिग आरोपी
एसपी भगत सिंह ठाकुर के निर्देश पर एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया. मात्र 6 घंटे के भीतर जंगल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एक आरोपी नाबालिग पाया गया जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया, जबकि मुख्य आरोपी केशव शर्मा को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
थाने से भागने की कोशिश, वायरल वीडियो
3 अप्रैल को जब केशव शर्मा को अदालत से वापस सदर थाना लाया गया, तो उसने थाने के प्रांगण से भागने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे थोड़ी दूरी पर ही पकड़ लिया. इस पूरी घटना का CCTV वीडियो वायरल हो गया है. इससे पुलिस महकमे की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
देखें वीडियो...
ड्रग्स के नशे में था आरोपी
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि आरोपी केशव के यूरिन सैंपल में सिंथेटिक ड्रग्स की पुष्टि हुई है. मामला गंभीर होते देख सैंपल को एफएसएल लैब भेज दिया है. आरोपी पर अब न केवल हत्या के प्रयास का केस चलाया है, बल्कि पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के लिए एक और अलग मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा वीडियो लीक होने की जांच भी शुरू कर दी गई है कि यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया तक कैसे पहुंचा.