उत्तर प्रदेश के बांदा में रहने वाली पत्नी को पति ने हरियाणा से वीडियो कॉल किया. इसके बाद फांसी का फंदा डालकर पत्नी को मजाक मजाक में डराने की कोशिश की. इसके बाद अचानक युवक के गले में फांसी का फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, पैलानी थाना क्षेत्र के खपतिहा कला गांव का रहने वाला 32 साल का अनिल 4 सालों से हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. सोमवार रात करीब 11 बजे हरियाणा के कमरे से पत्नी रोशनी को वीडियो कॉल किया. फिर पंखे के हुक से रस्सी फसाकर अपने गले मे डालकर पत्नी को डरा रहा था. वह कह रहा था देखो मैं फांसी लगा रहा हूं.
ये भी पढ़ें- वीडियो कॉल के दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी की 23 वर्षीय छात्रा ने लगाई फांसी
पत्नी के मना करने के बावजूद नहीं मान रहा था शख्स
पत्नी के मना करने के बावजूद शख्स नहीं मान रहा था. अचानक उसके गले में रस्सी कस गई और पत्नी को देखते-देखते युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी कुछ दूर रह रहे उसके भाई विमल को हुई, तो वह मौके पर पहुंचा. उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था और भाई की मौत हो चुकी थी.
'मृतक शराब पीने का आदि था'
परिजनों ने बताया कि उसके एक छोटी बेटी है. दो भाइयों में मृतक बड़ा था. मृतक शराब पीने का आदि था. नशे की हालत में ही उसने पत्नी को डराने के लिए वीडियो कॉल कर ऐसा किया. मोबाइल जमीन पर गिर गया, तो उठाने के चक्कर में फंदा गले में कस गया और उसकी मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
डीएपी अजय कुमार ने बताया कि थाना पैलानी के खपतिहा कला का रहने वाला अनिल बल्लभगढ़ में काम कर रहा था. वहीं पर उसने गले में फांसी का फंदा डाला, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई. सूचना पर उसके घर वाले हरियाणा गए हुए हैं. घटना हरियाणा की है, इसलिए सारी संबंधित कारवाई हरियाणा पुलिस द्वारा की जा रही है.