मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस बीच मंदिर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बुजुर्ग श्रद्धालु अचानक गिरकर अचेत हो गए थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक श्रद्धालु का नाम रणधीर तलवार है. 72 वर्षीय रणधीर तलवार पंजाब के जालंधर से अपनी बेटी और दामाद के साथ मथुरा के बांके बिहारी मंदिर आए थे. लेकिन मंगलवार शाम को दर्शन के दौरान बुजुर्ग रणधीर अचानक जमीन पर गिर पड़े और अचेत हो गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि रणधीर दर्शन के दौरान गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने उनको उठाया और मंदिर से बाहर निकालकर एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें डेड डिक्लियर कर दिया. इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. फिलहाल, परिजन उनका शव लेकर जालंधर के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब हो कि बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है. ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जब भीड़ के चलते श्रद्धालु बेहोश हो जाते हैं. बीते दिन भी वृंदावन में बिहारीजी के दर्शन को आई इंदौर की एक महिला गेट नंबर एक पर बेहोश हो गई थी. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है.
बताया जा रहा है कि भीड़ में राजस्थान के जयपुर व मध्य प्रदेश से आईं दो महिला श्रद्धालुओं की भी तबीयत बिगड़ गई थी. मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें भीड़ से बाहर निकालकर खुली हवा में लिटाया, तब जाकर उनकी हालत में सुधार हुआ.