scorecardresearch
 

पीड़ित की खबर बना रहा था पत्रकार, माइक छीनकर रिपोर्टिंग करने लगे थानाध्यक्ष

कानपुर देहात में पत्रकार का माइक आईडी छीनकर रिपोर्टिंग करते थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रसूलाबाद थाने का है. बात यह है कि थाने के बाहर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा था. यह देख एक पत्रकार ने उसकी हालात के बारे में पूछा. तभी थानाध्यक्ष माइक आईडी छीनकर खुद घायल युवक को बारे में कैमरे पर बताने लगे.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पत्रकार की माइक आईडी लेकर रिपोर्टिंग करते हुए थानाध्यक्ष वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दिख रहा है कि एक पीड़ित से पत्रकार बातचीत कर उसका हाल पूछ रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित ने शराब पी है. इसके बाद पत्रकार से माइक आईडी छीनकर खुद ही कैमरे के सामने पीड़ित की बातें बताने लगे. 

Advertisement

दरअसल, वायरल वीडियो रसूलाबाद थाने का है. यहां हुआ यूं कि थाने के बाहर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा था. उसका नाम सुरेंद्र सिंह है. घायल को देखकर एक पत्रकार ने उसके बारे में जानने की कोशिश की. वह अपने बारे में बता रहा था कि तभी मौके पर भीड़ लगी देख थानाध्यक्ष राम गोविंद मिश्रा आकार वहां खड़े हो गए.

माइक आईडी लेकर रिपोर्टिंग करने लगे थानाध्यक्ष

इसके बाद पत्रकार से कहने लगे कि यह व्यक्ति शराब के नशे में है. वहीं, सुरेंद्र कहने लगा कि अगर मैंने शराब पी है, तो मेरा मेडिकल करवा लीजिए. इसके बाद पत्रकार अपनी रिपोर्टिंग करने लगा. तभी थानाध्यक्ष मिश्रा ने पत्रकार की माइक आईडी छीन ली और खुद रिपोर्टिंग करने लगे.

साथ ही कैमरे पर बोलने लगे कि वह युवक हर दो से चार दिन में शराब के नशे में लड़ाई करके शिकायत करने आ जाता है. उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति मेरे कस्बे का रहने वाला है. इसका मेडिकल कराकर दवा इलाज कराया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि सुरेंद्र रसूलाबाद के केशवनगर का रहने वाला है. आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वालो कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर उसकी पिटाई की है. इस वजह से उसके चेहरे पर चोट के कई निशान हैं.

Advertisement
Advertisement