scorecardresearch
 

बहन की शादी में भाई ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बहन की शादी में भाई को हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया. फायरिंग के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके अवैध हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.

Advertisement
X
फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक ने शादी समारोह में अवैध हथियार से फायरिंग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हर्ष फायरिंग का यह वीडियो बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के नगवा गांव का है. गांव में कुछ महीने पहले दीपक नाम के एक युवक ने अपनी चचेरी बहन की शादी में अवैध मस्कट (बंदूक) से हर्ष फायरिंग की थी जिसे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. शादी के बाद उसे वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद वह वायरल हो गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया.

वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए गंभीर धाराओं में अवैध मस्कट ( बंदूक ) से हर्ष फायरिंग करने पर आरोपी युवक दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हथियार को भी जब्त कर लिया है.

ओरैया में हर्ष फायरिंग में हुई थी मौत

Advertisement

बता दें की अभी बीते महीने ही यूपी के औरैया में देर रात बर्थ-डे पार्टी में हर्ष फायरिंग की गई थी जिसमें 18 साल के लड़के की गोली लगने से मौत हो गई थी.

यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की बाल्मीकि बस्ती का था जहां 6 साल के बच्चे की बर्थ-डे पार्टी चल रही थी. उसी दौरान पार्टी में कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग कर दी थी जिसमें से एक गोली जाकर देव कुमार नाम के युवक के पेट में लग गई थी. बाद में उसकी मौत हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement