उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां काला कोट पहने एक युवक डंडे से बुजुर्ग को बेरहमी से पीट रहा है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते युवक ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा. घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बुजुर्ग के साथ मारपीट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. थाना क्षेत्र स्थित साउथ सिविल लाइन में बुधवार को प्रॉपर्टी विवाद के चलते गौरव बंसल नाम के युवक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग देवेंद्र सिंह की डंडे से बेरहमी पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह पूरी घटना कैद हुई है. जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
युवक ने 60 साल के बुजुर्ग को डंडे से पीटा
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि बुधवार करीब साढ़े 11 बजे बीएसएनएल के ऑफिस के पास पुलिस को सूचना मिली कि मारपीट हो रही है. मौके पर पहुंचकर पुलिस को पता चला कि गौरव बंसल नाम के युवक ने बुजुर्ग को लाठी डंडे से पीटा. शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी डिस्प्यूट को लेकर यह घटना हुई है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.