उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जिला अधिकारी नेहा जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा उनके गले में चिपककर दवा पीने से मना कर रहा है जिसको देखकर वहां खड़े अधिकारियों सहित अन्य लोग भी हंसने लगे.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल यह वायरल वीडियो कानपुर देहात के जिला अस्पताल का है जहां 28 मई से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है.
28 मई की सुबह करीब 8:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर जिलाधिकारी नेहा जैन ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कई बच्चों को अपने हाथों से पल्स पोलियो की दो खुराक पिलाई. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक, सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
यहां देखिए वीडियो
रविता अपने 5 साल के बच्चे को भी अपने साथ लाई थी. उसे दुलारते हुए डीएम ने अपनी गोद में उठा लिया फिर उसकी मां रविता दवा पिलाने की कोशिश करने लगी. बच्चे ने दवा नहीं पी और डीएम नेहा जैन के गले से चिपक गया. उस बच्चे को फिर महिला अस्पताल की CMS वंदना सिंह ने अपने हाथों से दवा पिलाई जिसका वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है.