scorecardresearch
 

दवा देखकर DM के गले से चिपका मासूम, अधिकारी के एक्सप्रेशन देखकर छूट जाएगी हंसी

कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत के दौरान डीएम ने एक बच्चे को दवा पिलाने की कोशिश की लेकिन बच्चे ने दवा पीने से इनकार कर दिया और डीएम के गले से चिपक गया. इस दौरान नेहा जैन का एक्सप्रेशन देखकर वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे.

Advertisement
X
कानपुर देहात की डीएम हैं नेहा जैन
कानपुर देहात की डीएम हैं नेहा जैन

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जिला अधिकारी नेहा जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा उनके गले में चिपककर दवा पीने से मना कर रहा है जिसको देखकर वहां खड़े अधिकारियों सहित अन्य लोग भी हंसने लगे. 

Advertisement

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल यह वायरल वीडियो कानपुर देहात के जिला अस्पताल का है जहां 28 मई से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है.

28 मई की सुबह करीब 8:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर जिलाधिकारी नेहा जैन ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कई बच्चों को अपने हाथों से पल्स पोलियो की दो खुराक पिलाई. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक, सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे. 

यहां देखिए वीडियो              

 
 
जो बच्चा DM नेहा जैन के गले से चिपककर पल्स पोलियो की दवा पीने से मना कर रहा था. वो बच्चा अकबरपुर CHC की आशा कार्यकर्ता रविता का है. बच्चे की मां रविता की ड्यूटी उस समय जिला अस्पताल में आने वाले बच्चों को पोलियों दवा पिलाने की थी. 

रविता अपने 5 साल के बच्चे को भी अपने साथ लाई थी. उसे दुलारते हुए डीएम ने अपनी गोद में उठा लिया फिर उसकी मां रविता दवा पिलाने की कोशिश करने लगी.  बच्चे ने दवा नहीं पी और डीएम नेहा जैन के गले से चिपक गया. उस बच्चे को फिर महिला अस्पताल की CMS वंदना सिंह ने अपने हाथों से दवा पिलाई जिसका वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement