scorecardresearch
 

UP: खतरनाक नस्ल के कुत्तों को लड़ाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने 3 लड़कों के खिलाफ किया केस दर्ज

कुछ लड़के खतरनाक पिटबुल, रॉटविलर जैसी नस्ल के खतरनाक कुत्ते पालते हैं. उन कुत्तों की आपस में और अन्य आवारा घूमने वाले कुत्तों की लड़ाई कराते हैं. इस लड़ाई का वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते हैं. उन लड़कों के खिलाफ गाजियाबाद की लोनी पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
X
डॉग फाइट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं पोस्ट.
डॉग फाइट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं पोस्ट.

अपने बुल फाइट और मुर्गा फाइट के बारे में बहुत सुना और देखा होगा. मगर, गाजियाबाद में पिटबुल और अन्य खतरनाक नस्ल के कुत्तों में फाइट कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन वायरल वीडियो में खतरनाक नस्ल का कुत्ता दूसरे कुत्तों पर हमला कर उसे घायल करता है और यही सिलसिला हार जीत में बदल जाता है. 

Advertisement

हालांकि, कुत्तों की इस हार-जीत की खतरनाक और डराने वाली लड़ाई में कुत्ते भी बुरी तरह जख्मी और घायल हो जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग वायरल वीडियो को पशु क्रूरता से जोड़कर देखकर चर्चा कर रहे हैं. इस विडियो को लेकर एक शिकायत भी गाजियाबाद पुलिस को दी गई है, जिसमें पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- UP: एनकाउंटर की धमकी देकर भगाया, चेकिंग में पकड़े हवाला के 50 लाख रुपये हड़प गया चौकी इंचार्ज, SSP ने किया सस्पेंड

पुलिस से की गई यह शिकायत 

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, लोनी के थाना अंकुर विहार क्षेत्र के गढ़ी कटैया गांव में रहने वाले कुछ लड़के खतरनाक पिटबुल, रॉटविलर जैसी नस्ल के खतरनाक कुत्ते पालते हैं. उन कुत्तों की आपस में और अन्य आवारा घूमने वाले कुत्तों की लड़ाई कराते हैं. इस लड़ाई का वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो में लड़ाई के दौरान कुत्ते बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं और कुछ तो मरणासन्न हालत में भी नजर आ रहे हैं. कुत्तों की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया (पेटा) की टीम ने लोनी के थाना अंकुर विहार में शिकायत की है. 

लोगों के लिए भी खतरा हैं ये कुत्ते

पेटा संस्था से जुड़ी शिकायतकर्ता सुनयना वसु की दी गई शिकायत के अनुसार, इस लड़ाई में कुत्ते न सिर्फ जख्मी हो जाते हैं बल्कि उनकी मौत तक हो जाती हैं. ऐसे कुत्ते लोगों के लिए भी बड़ा खतरा हैं क्योंकि खतरनाक हमले के लिए इन कुत्तों को ट्रेनिंग दी जाती है. 

एसीपी लोनी भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में शिकायत के बाद थाना अंकुर विहार में तीन लड़कों विनोद बैसला, रिंकी बैसला और अविश के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement