उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दो दिन पुरानी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. मामले की जांच की तो पता चला महिला को पीटने वालों में उसका पति, ससुर और देवर शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पति को हिरासत में लिया है. दरससल पीड़ित महिला घरेलू हिंसा से बचने के लिए गांव में ही एक घर में छिप गयी थी जहां से आरोपी उसे पिटाई करते हुए जबरदस्ती उठाकर ले गए.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में तीन व्यक्ति एक महिला को घसीटकर पीट रहे हैं. महिला को पीटने की घटना बिलग्राम कोतवाली इलाके में सढियापुर गांव की मंगलवार 17 दिसंबर की बताई गयी है, लेकिन सोशल मीडिया पर आज यह वीडियो वायरल है. महिला को पीटने वालों में उसका पति, ससुर और देवर हैं.
दरअसल अमित नाम के शख्स की पत्नी राधा देवी अपने ससुराल वालों की प्रताड़ने से बचने के लिए गांव के ही एक घर में आकर छिप गयी थी. जब इसकी जानकारी अमित को हुई तो वो अपने पिता और भाई के साथ उस घर में पहुंच गया और महिला को जबरदस्ती घसीटकर ले जाने लगा. खींचते हुए तीनों ने उसकी पिटाई कर दी. इसी बीच गांव में किसी ने आरोपियों की इस शर्मनाक करतूत का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई तो पता चला मामला बिलग्राम कोतवाली के गांव का है जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पति अमित को हिरासत में लिया है. बिलग्राम सीओ रवि प्रकाश सिंह के मुताबिक महिला की पिटाई करने वाले उसके परिजन हैं. मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज करके पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है