उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही का शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि लखीमपुर पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही शराब के नशे में धुत होकर अपनी स्कूटी से पुलिस लाइन कैंपस में जमकर हंगामा कर रहा था. वह लड़खड़ा रहा था, जिसका आस-पास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
वीडियो को संज्ञान लेते हुए एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने बताया कि सीओ लाइन के द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.
स्कूटी भी ठीक से नहीं कर पा रहा था खड़ी
वीडियो में दिख रहा है कि एक सिपाही नीले रंग की स्कूटी पर आता है. वह इतने नशे की हालत में है कि गाड़ी खड़ी करने के बाद उसका स्टैंड तक ठीक से नहीं लगा पाता है. इस दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी वीडियो में दिख रहा है, जबकि कोई शख्स मोबाइल से वीडियो बना रहा है.
सिर हिलाकर नाम बताने से करता रहा इंकार
दूसरा पुलिसकर्मी सिपाही से पूछता है- ये स्थित क्या है आपकी. नाम क्या है… क्या नाम है आपका… इस पर सिपाही कुछ नहीं बोलता है. यही सवाल दो-तीन बार पूछे जाने पर वह अपना सिर हिलाते हुए नाम बताने से इंकार कर देता है.
वह शख्स फिर पूछता है नाम नहीं पता है… तो सिपाही फिर से न में सिर हिला देता है. इसके बाद जब वह शख्स दोबारा पूछता है कि ड्यूटी पर हो आप… ड्यूटी पर हो आप… तो वह सिपाही फिर से कुछ नहीं बोलता है. बस इंकार करते हुए अपना सिर हिलाता है.
सीओ लाइन को दी गई मामले की प्रारंभिक जांच
इसके बाद शख्स फिर कहता है- शराब के नशे में हैं आप, आपको अपना नाम नहीं पता… अपना नाम बताइए… क्या नाम है आपका. मगर, सिपाही कोई जवाब ही नहीं देता है. वह बस बार-बार न में अपना सिर हिलाता रहता है. इसके बाद वह वीडियो बनाने वाले शख्स को घूरने लगता है. इस पर शख्स कहता है धमकी दोगे… धमकी दोगे. बहरहाल, इस मामले में एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने सीओ लाइन को प्रारंभिक जांच करने को कहा है.