सोशल मीडिया पर इटावा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की वर्दी हुए पहने हुए पुलिस विभाग का दरोगा एक युवक को जमीन पर लिटा कर बुरी तरह से बेल्ट से पीट रहा है. यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, तो वही पुलिस के द्वारा दी गई थर्ड डिग्री की भी चर्चा शुरू हो गई. इस पर पुलिस के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच करने के बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.
वीडियो दो महीने पुराना
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो महीने पुराना है. इसमें महेवा चौकी में तैनात उप निरीक्षक जगदीश भाटी अपनी बेल्ट से युवक को चौकी में पीट रहे हैं, पुलिस के द्वारा लिखित आदेश में वायरल वीडियो के संबंध में बताया गया है कि 9 सितंबर 2024 को बकेवर क्षेत्र के रहने वाले शैलेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा बकेवर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पुत्र मयंक मिश्रा शराब पीकर अपने पिता, बहन के साथ बुरी तरह से मारपीट और गाली गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है.
इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मयंक मिश्रा के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की. वायरल वीडियो के संबंध में क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच की गई तो उप निरीक्षक जगदीश कुमार भाटी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया.
इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि जैसा कि संज्ञान में आया है कि एक वीडियो में चौकी इंचार्ज महेवा के द्वारा एक व्यक्ति को पीटते हुए दिखाया गया है. उस संबंध में संज्ञान लेते हुए सीओ भरथना के द्वारा जांच कराई गई. यह दो महीना पुराना वीडियो है, जिसमें एक अभियोग दर्ज किया गया था, पिता और बहन को पीटने का मामला सामने आया था. वीडियो आपत्तिजनक होने के कारण चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है, साथ ही विभागीय कार्यवाही की संस्तुति कर दी गई है.