scorecardresearch
 

मेरठ में पतंग को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, महिलाओं लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पतंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. हमलावरों ने एक महिला को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पतंग को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
पतंग को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पतंग के मामूली विवाद ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. जानकारी के अनुसार, आमिर गार्डन कॉलोनी का रहने वाला फरमान पतंग उड़ा रहा था. पतंग पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर पर जा गिरी. जब फरमान पतंग लेने गया तो महिला ने पतंग देने से इनकार कर दिया. इसी बात से नाराज होकर फरमान अपने साथियों को लेकर महिला के घर पहुंचा.

Advertisement

फरमान और उसके साथियों ने महिला को घर से बाहर खींच लिया और बीच सड़क पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. महिला को बचाने आए उसके परिजनों पर भी हमलावरों ने हमला किया. इस पूरी घटना में महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

पतंग को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

इस मारपीट का वीडियो पास में खड़े पड़ोसियों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल भिजवाया.  पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं, एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच की है. मामला पतंग को लेकर विवाद का है. महिला का मेडिकल करवा लिया गया है और उनकी शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement