scorecardresearch
 

ताजमहल में योग करते लड़कियों का वीडियो वायरल, माफी मांगने के बाद पुलिस ने छोड़ा

आगरा में ताजमहल के रॉयल गेट के पास से चार लड़कियां का योग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लड़कियां ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ताजमहल में इस तरह का वीडियो नहीं बनाया जा सकता है. इसके बाद लड़कियों ने माफी मांगी और उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया गया.

Advertisement
X
ताज महल के सामने योग करती युवतियां
ताज महल के सामने योग करती युवतियां

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के रॉयल गेट के पास से चार लड़कियां का योग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इनमें से एक युवती वीडियो बना रही थी. यह लड़कियां सूर्य नमस्कार करती हुईं कर रहीं थीं. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इसकी भनक तक सुरक्षा एजेंसियों को नहीं लगी. 

Advertisement

रविवार सुबह यह वीडियो वायरल हुआ, इसमें ब्लैक ड्रेस में चार लड़कियां वीडियो प्लेटफार्म पर योग कर रही थीं. एक अन्य युवती उनका वीडियो बना रही थी. वीडियो के वायरल होते ही सुरक्षा एजेंसी और पुरातत्व विभाग हरकत में आया. तुरंत ही इन लड़कियां को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

ताजमहल में योग करती लड़कियां
ताजमहल में योग करती लड़कियां

 

 

ताजमहल के अंदर योग करती दिखीं चार लड़कियां

लड़कियां ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ताजमहल में इस तरह का वीडियो नहीं बनाया जा सकता है. लड़कियों ने इस बात की माफी मांगी और उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया गया. सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान तैनात रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी विशेष सुरक्षाओं में कैद ताजमहल में नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती रही हैं. 

Advertisement

लड़कियों से माफीनाम लिखवा कर उन्हें छोड़ दिया गया

बता दें, बिना विशेष अनुमति के ताजमहल परिसर में योग साधना करने या किसी एक्टिविटी का वीडियो शूट नहीं कर सकते हो. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत ताजमहल में दिशा निर्देश के साइनेज लगाए हैं. इससे पहले ताजमहल में कभी नमाज, कभी हनुमान चालीसा पढ़ने के वीडियो सामने आते रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement