उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक गेस्ट हाउस कर्मचारी को कुछ दबंगों ने लाठी, डंडों से जमकर पीटा गया. पिटाई की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
यह वायरल वीडियो चांदपुर के मोहल्ला चिम्मन सराय के गेस्ट हाउस वाटिका का बताया जा रहा है. 6 से 7 युवक डंडे और बेसबॉल के साथ गेस्ट हाउस में घुसे और कर्मचारी फैसल को पीटने लगे. कर्मचारी ने अपने बचाव में शोर मचाया पर कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ पाया. कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कासिम और समीर समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.
होटल कर्माचरी को लाठी-डंडे से जमकर पीटा
पीड़ित फैसल ने बताया कि वो होटल बंद करके जा रहा था. तभी 6 लड़के आए उनमें एक का नाम कासिम और दूसरे का समीर है. आते ही उन्होंने मुझे डंडे से पीटना शुरू कर दिया. पूरे शरीर पर डंडे के निशान है और मुंह भी फट गया. मैं उन्हें ठीक जानता तक नहीं हूं वो आए और मुझे पीटकर चले गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर सीओ भरत सोनकर ने बताया कि वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. मारपीट के पीछे विवाद की वजह का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.