scorecardresearch
 

ट्रेन में टिकट मांगते ही यात्री ने TTE को जड़ा थप्पड़, मारपीट और गाली का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक यात्री से टिकट मांगे जाने पर वो टीटीई पर भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट करने लगा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टीटीई ने आरोप लगाया है कि टिकट चेकिंग के दौरान यात्री का टिकट कंफर्म नहीं था. पेनाल्टी मांगने पर बगल में बैठे एक अन्य यात्री ने टीटीई को गालियां देने लगा. वहीं, टीटीई ने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से ली गई फोटो.
वायरल वीडियो से ली गई फोटो.

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें ट्रेन में यात्री टीटीई को गालियां देता और मारपीट करता नजर आ रहा है. इसकी शिकायत टीटीई ने जीआरपी थाना में की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बात की गई है. दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है.  

Advertisement

मामला बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन का है. टीटीई राजेन्द्र कुमार ने जीआरपी थाने में दी अपनी शिकायत में कहा है कि मेरी ड्यूटी टिकट चेकिंग के लिए एसी (AC) कोच में लगी हुई थी. कोच B4 में एक यात्री के पास टिकट नहीं था. मैंने उन्हें टिकट बनवाने के लिए कहा, तो उन्होंने अगले स्टेशन में उतर जाने की बात कही.

धक्का-मुक्की करते हुए की मारपीट

इस पर बगल में बैठे एक अन्य यात्री ने कहा कि तुम्हारे अंदर इंसानियत नाम की चीज नहीं है. इसके बाद यात्री गाली देने लगा. इस पर मैंने उन्हें शांत होने के लिए कहा, जिस पर वो उग्र हो गया. फिर वो धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट करने लगा.

देखें वीडियो...

यात्री ने सरकारी दस्तावेज भी फाड़े

टीटीई ने ये भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान यात्री ने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए. इसके बाद उसने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दे दी. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों को थाने ले आई.

Advertisement

दोनों पक्षों में समझौता

मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर नागेंदु शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि 30 जुलाई को बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री और टीटीई के बीच विवाद हो गया था. इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी. तत्काल ट्रेन में पहुंचकर जीआरपी यात्री और टीटीई को थाने लाया गया. फिर थाने में ही दोनों पक्षों की बात सुनी गई. इसके बाद दोनों ने आपस में समझौता कर लिया.

Advertisement
Advertisement