यूपी के कानपुर के एक एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर दबंग छात्रों ने साथी छात्र की बेरहमी से पिटाई की. काफी देर तक दर्जन भर से ज्यादा युवक छात्र को बेल्ट, लात, घूसों से पीटते रहे. गंभीर हालत छात्र को आईसीयू में एडमिट कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने 8 छात्रों के खिलाफ FIR कर ली है.
दरअसल, कानपुर के महाराजपुर में मौजूद आईटी इंजीनियर कॉलेज फाइज एजाज नाम का छात्र इंजनीयिरिंग सेकंड ईयर का छात्र है. एजाज के परिजनों के मुताबिक एजाज पढ़ने में तेज है. वह देखने में भी काफी स्मार्ट है. हमेशा अनुशासन में रहता है. कॉलेज की तरफ से 4 दिन पहले उसे बेस्ट छात्र का अवार्ड दिया गया था. इस बात से उसके कई क्लासमेट नाराज हो गए थे. एजाज को उसे क्लासमेट अक्सर प्रताड़ित किया करते थे, कमेंट भी करते थे.
कैंटिन में शुरू हुआ था विवाद
परिवार के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर में एजाज कॉलेज कैंटीन में था. वहां पर पहले से कुछ छात्र बैठे हुए थे. उन लोगों ने बेटे पर कमेंट करना शुरु कर दिया. एजाज की गलती सिर्फ इतनी हुई कि उसने इस कमेंट का विरोध कर दिया. इसके बाद उन छात्रों ने बेटे एजाज को कैंटीन से बाहर निकाल कर कॉलेज परिसर के अंदर ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
घेर कर पीटा
बेटा जब सड़क पर गिर गया तो उसे चारों तरफ से घेर कर बेल्ट, जूतों, लात, घूसों से पीटा गया. बेटा वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. मारपीट करने वाले छात्र उसे छोड़कर भाग गए, जबकि कॉलेज गार्ड वहां तैनात थे. उन लोगों ने न तो बेटे को बचाया और न ही मारपीट करने वालों को पकड़ा.
आईसीयू में भर्ती है एजाज
कॉलेज प्रशासन बेटे को काशीराम हॉस्पिटल ले गया. बेटे की हालत को देखकर उसे हैलट रेफर कर दिया गया था. फिर हम लोग बेटे को प्राइवेट नर्सिंग होम में लेकर आ गए. यहां उसका इलाज चल रहा है. बेटा आईसीयू में एडमिट है.
8 के खिलाफ केस दर्ज
एजाज के परिवार की शिकायत पर महाराजपुर थाना पुलिस ने 8 छात्रों के खिलाफ एजाज को पीटने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. मामले पर कानपुर पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह का कहना है छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपित 8 छात्रों की तलाश की जा रही है. पीड़ित छात्र के ठीक होते ही उसका बयान लिया जाएगा. वहीं, इस केस में एडीसीपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है. पुलिस अपना काम कर रही है.