मेरठ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां दो महिलाएं मिलकर एक शख्स को पीट रही हैं. यह वीडियो थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव बधौली का है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर युवक को पीटा गया. महिला ने अपनी बहन के साथ मिलकर पति को पीटा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना खरखौदा थाना क्षेत्र के बधौली गांव का है. यहां रहने वाले अरुण की शादी मंजू नाम की महिला से हुई थी. मंजू के अवैध संबंध गांव के मनवीर नाम के युवक से हो गए. फिर मनवीर और मंजू दोनो भाग गए. दोनों एक हफ्ते बाद गांव वापस आए लेकिन मंजू अपने पति अरुण के पास आकर रहने लगी. उनका प्रेम संबंध मनवीर के साथ जा रहा. लेकिन अरुण ने पत्नी के अवैध संबंध का विरोध किया.
महिला ने बहन के साथ मिलकर पति को पीटा
इस बात से गुस्साई मंजू ने अपनी बहन के साथ मिलकर अपने पति अरुण की पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लगभग डेढ़ माह पुराना है लेकिन वायरल अब हुआ.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं इस मामले में किठौर शिव प्रताप सिंह का कहना है कि थाना खरखौदा क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है जो संज्ञान में आया है जहां एक महिला अपनी बहन के साथ मिलकर पति को पीट रही है. इस प्रकरण में पूर्व में ही थाना खरखौदा पर मुकदमा पंजीकृत है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.