scorecardresearch
 

Video: बीच सड़क पर कार से की स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा चालान

नोएडा में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक चलती कार से निकल कर कार की छत पर चढ़ जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने कार का चालान काट दिया और गाड़ी से स्टंटबाजी करने वाले दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है. हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव के समर्थकों ने एक्सप्रेसवे पर जमकर स्टंटबाजी की और रील भी बनाई थी.

Advertisement
X
कार के छत पर बैठकर स्टंट.
कार के छत पर बैठकर स्टंट.

नोएडा में स्टंटबाजी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. रील बनाने और व्यूज की चाहत में युवा जान जोखिम में डालकर रील बना रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक चलती कार की छत पर चढ़ जाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने कार का चालान काट दिया और गाड़ी से स्टंटबाजी करने वाले दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल, शनिवार सुबह स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल पर वायरल होने लगा. इस वीडियो में चलती हुई कार से स्टेयरिंग छोड़ कर दो युवक गेट खोलकर गाड़ी की छत पर जाकर बैठ जाते हैं. फिर एक युवक खड़ा होकर हाथ हिलाकर डांस करने लगता है.

देखें वीडियो...

'नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 23,500 का काटा चालान'

वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर गाड़ी के मालिक के खिलाफ कारवाई करते हुए 23,500 रुपये का चालान काट दिया. वहीं, पुलिस आरोपी दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि पिछले कई महीनों में नोएडा की सड़कों पर स्टंटबाजी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

'यूट्यूबर एल्विश यादव के समर्थकों ने गाड़ियों की निकाली रैली'

अभी हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव (Youtuber Elvish Yadav) के समर्थकों ने गाड़ियों के काफिले के साथ रैली निकाली थी. इतना ही नहीं एक्सप्रेसवे पर जमकर स्टंटबाजी की गई और रील भी बनाई गईं. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. ट्रैफिक पुलिस और एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने 3 वाहनों को सीज कर लिया था.

Advertisement

'एल्विश यादव के फैंस को कहा जाता है एलविश आर्मी'

एल्विश यादव चर्चित यूट्यूबर हैं. वो बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर उभरकर आए थे. उनके फैंस को एलविश आर्मी कहा जाता है. बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) ने 'वीकेंड का वार' में एल्विश को फटकार लगाए जाने के बाद एल्विश आर्मी (Elvish Army) की चर्चा होने लगी थी. इसके बाद एल्विश के समर्थन में उसके फैंस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दर्जनों गाड़ियों के साथ रैली निकाली थी.

Advertisement
Advertisement