उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवक को सबके सामने बेल्ट से पीटा जा रहा है. दरअसल यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया था. तभी अचानक पीछे से महिला का पति घर आ गया. पत्नी की बेवफाई देखकर पति इतना गुस्सा गया कि उसने पहले प्रेमी को बेल्ट से पीटा फिर पत्नी की पिटाई की.
युवक ने पत्नी के प्रेमी को जमकर पीटा
बताया जा रहा है कि ट्रांस यमुना क्षेत्र में रहने वाली महिला की दोस्ती मध्य प्रदेश के रहने वाले युवक से थी. दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती फिर महिला पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर प्रेमी को घर बुला लिया. प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका के लिए मंगलसूत्र लेकर आया था. घर के अंदर दोनों बातचीत कर रहे थे तभी महिला का पति घर आ गया. पत्नी को प्रेमी के साथ देख उसके होश उड़ गए.
इसके बाद युवक ने पत्नी के प्रेमी को पकड़कर बाहर लाया और सबके सामने उसे बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में किसी ने थाने में तहरीर नहीं दी है. युवक अपनी पत्नी को लेकर घर से चला गया है. प्रेमी युवक भी मौके से भाग गया है.
इस घटना की शिकायत किसी ने पुलिस ने नहीं की
बताया जा रहा है कि पति को अपनी पत्नी पर काफी समय से शक था. क्योंकि वह फोन पर काफी देर तक बातें करती रहती थी. दो दिन पहले पति को पत्नी की चैटिंग पढ़कर पता चला कि मध्य प्रदेश से पत्नी का प्रेमी मिलने के लिए आ रहा है. वह जानबूझकर पत्नी से ये कहकर निकला कि लेट आएगा. जैसे ही पत्नी का प्रेमी घर में घुसा थोड़ी देर बाद वह भी आ गया और उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और पिटाई कर दी.