पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी लोगों में सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का जज्बा कम होता नहीं दिख रहा है. आए दिन बाइक, स्कूटर और कार में स्टंट करते युवाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन ग्रेटर नोएडा से स्टंट का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इस वायरल वीडियो में दो युवक मालगाड़ी के ऊपर खड़े होकर अपने बॉडी दिखाते हुए स्टंटबाजी कर रहे हैं. यह वीडियो एनटीपीसी प्लांट की कोयला मालगाड़ी का बताया जा रहा है.
इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के स्टाइल में चलती मालगाड़ी पर खड़े होकर स्टंट दिखा रहे हैं. जैसे कि फिल्म फूल और कांटे में अजय देवगन ने दो मोटरसाइकिल पर एंट्री ली थी, कुछ ऐसे ही इन युवकों ने किया और रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी. दरअसल सोशल मीडिया पर फेमस होने वीडियो पर लाइक्स और फॉलोवर बढ़ाने के लिए युवा इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं.
मालगाड़ी के ऊपर खड़े होकर स्टंट करते दो युवक
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक मालगाड़ी नहर के ऊपर से गुजर रही है. उस मालगाड़ी पर दो युवक ट्रेन के डिब्बों के ऊपर खड़े हैं. उन युवकों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है. बावजूद इसके अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं.
पुलिस युवकों की पहचना में जुटी
दोनों युवक ट्रेन पर खड़े होकर अपनी बॉडी दिखा रहे हैं. फोन पर ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें चलती मालगाड़ी के ऊपर युवा खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं. यह वीडियो जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट के पास का लग रहा है. युवकों को जल्द ही चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.