उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हादसे के घायलों की मदद करने के बजाय लोगों ने मुर्गों को लूटना शुरू कर दिया. यह वाकया लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ, जब मुर्गों से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के ठकुराइन गंगवा गांव निवासी चालक सलीम और उसका साथी कलीम शुक्रवार को एक पिकअप गाड़ी में मुर्गे लादकर अमेठी से फिरोजाबाद जा रहे थे. सफर के दौरान जैसे ही वे कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र में 142 किमी के पास पहुंचे. इस दौरान चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
ये भी पढ़ें- कानपुर-कन्नौज में IT का बड़ा एक्शन... पान मसाला और इत्र कारोबारियों के 35 ठिकानों पर छापेमारी
हादसे के बाद क्या हुआ?
गाड़ी के पलटते ही वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन उन्होंने घायलों की परवाह किए बिना मुर्गों को लूटना शुरू कर दिया. घायल पड़े ड्राइवर और उसके साथी को नजरअंदाज कर लोग पिंजरों में कैद मुर्गों को निकालकर भागने लगे. कुछ लोग बोरी में मुर्गे भरते दिखे, तो कुछ उन्हें दौड़कर पकड़ते नजर आए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो...
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लूटपाट कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, तब तक कई मुर्गे लूट लिए गए थे. पुलिस ने बताया कि घायल चालक और उसके साथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के दौरान लूटपाट करने वालों की पहचान की जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी की जाएगी.
वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसे अमानवीय और शर्मनाक बताया. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि घायलों की मदद करने की बजाय मुर्गों को लूटना इंसानियत को शर्मसार करने वाला कृत्य है.