scorecardresearch
 

Ballia: ₹53 लाख के वित्तीय घोटाले का खुलासा, पंचायत सचिव निलंबित, FIR की तैयारी

बलिया जिले के कोधरा नोबरार ग्राम पंचायत में ₹53 लाख के वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है. जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर पंचायत सचिव देवानंद गिरी को तत्काल निलंबित कर दिया गया. जिला प्रशासन ने FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि अन्य दोषियों की भूमिका की भी जांच होगी.

Advertisement
X
AI-generated image
AI-generated image

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कोधरा नोबरार ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर वित्तीय घोटाला सामने आया है. ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की जांच में ₹53 लाख की गड़बड़ियों का खुलासा हुआ, जिसके बाद पंचायत सचिव देवानंद गिरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

ग्राम पंचायत में हुए घोटाले की शिकायत गांव के निवासी राम किशोर ने की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव और प्रधान ने फर्जीवाड़ा कर सरकारी फंड निकाल लिया, जबकि काम अधूरा पड़ा है. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की.

BDO और इंजीनियर की रिपोर्ट में खुली पोल

जांच के लिए खंड विकास अधिकारी (BDO) मुरली छपरा और लघु सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर को जिम्मेदारी सौंपी गई. जांच रिपोर्ट में भारी वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि हुई. इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ओजस्वी राज ने पंचायत सचिव को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया.

FIR की तैयारी, प्रधान पर भी होगी कार्रवाई

CDO ओजस्वी राज ने बताया कि देवानंद गिरी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, जिला विकास अधिकारी अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच करेंगे. प्रशासन ने संकेत दिया है कि ग्राम प्रधान पर भी पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि अन्य संबंधित लोगों की भूमिका की भी जांच होगी. अगर किसी और कर्मचारी या अधिकारी की संलिप्तता सामने आती है तो उन्हें भी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement