scorecardresearch
 

UP: दंगल जीतने के बाद ग्रामीणों ने पहलवान को दौड़-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

कानपुर देहात के धरमपुर गांव में दशहरा के अवसर पर हुए एक दिवसीय दंगल में जीतने पर पहलवान अजीत सिंह चौहान से ग्रामीणों ने मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 8 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
X
ग्रामीणों ने पहलवान को पीटा
ग्रामीणों ने पहलवान को पीटा

कानपुर देहता के धरमपुर गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां ग्रामीणों ने एक पहलवान को पीट दिया. जानकारी के मुताबिक दशहरा के मौके पर गांव में एक दिवसीय दंगल कराया गया था. पीड़ित पहलवान अजीत सिंह चौहान ने बताया कि दंगल जीतने के बाद जब वह इनाम लेने की बारी आई तो कुछ ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने 8 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और  अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement

घटना के अनुसार, अजीत सिंह चौहान, जो कि जसापुर के निवासी हैं, दंगल में कुश्ती करने पहुंचे थे. उन्होंने कानपुर के एक पहलवान को हराकर दंगल जीत लिया था. जब अजीत इनाम लेने के लिए मंच पर पहुंचे, तभी दूसरा पहलवान भी अपनी जीत का दावा करने लगा. इसी बीच आयोजकों और ग्रामीणों ने अजीत के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

ग्रामीणों ने पहलवान को पीटा

पीड़ित पहलवान अजीत ने बताया कि वह जैसे-तैसे वहां से भागकर उसने  अपनी जान बचाई. घटना के बाद उन्होंने मंगलपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अजीत की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर 8 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  पुलिस ने अब तक पवन गुप्ता, अंटू गुप्ता, और राघव गुप्ता को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया केस

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण पहलवान अजीत को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं.  पुलिस का कहना है कि दंगल आयोजन के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी.  फिलहाल मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

(रिपोर्ट- तनुज अवस्थी)

Live TV

Advertisement
Advertisement