उत्तर प्रदेश के जालौन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले तीन युवकों की जमकर पिटाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक गांव के बाहर आकर शाम को निकलने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे. जिससे परेशान होकर लड़कियों ने अपने परिजनों को बताया. फिर प्लानिंग कर युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद जूते-चप्पल और डंडों से इनकी पिटाई की गई.
तीन मनचले युवकों की जमकर हुई पिटाई
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीनों मनचलों की जमकर पिटाई की जा रही है. तीनों हाथ जोड़कर छोड़ने की मिन्नतें करते रहे. लेकिन उनकी पिटाई होती रही. यह पूरी घटना नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा में हुई.
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीनों युवक एक लड़की का पीछा कर रहे थे. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस हरकत में आई और तीनों मनचलों का पता लगाने में जुट गई. साथ ही वीडियो के जरिए पहचान कर पीटने वालों की भी तलाश की जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर सीओ कोंच राम सिंह यादव ने बताया कि कुछ महेशपूरा और कैलिया क्षेत्र के कुछ युवकों के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है. साथ यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पिट रहे युवक कहां के रहने वाले हैं. पीटने वाले युवकों को भी पहचान कर तलाशा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जाएगा.