scorecardresearch
 

UP: बांस के टूटे पुल से ग्रामीणों को ले जाना पड़ा जनाजा, वायरल Video...

प्रतापगढ़ में बकुलाही नदी पर बांस के टूटे पुल से गांव के व्यक्ति का जनाजा निकाला गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बकुलाही नदी पर बांस के बने पुल पर आस-पास के कई गांव के लोग निर्भर हैं. पुल से रोजाना करीब 4 हजार लोग गुजरते हैं.

Advertisement
X
टूटे पुल से जनाजा ले जाते ग्रामीण
टूटे पुल से जनाजा ले जाते ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर जनाजा ले जाना पड़ा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान का आरोप है कि मामले में कई बार शिकायत की गई. मगर, कोई नतीजा नहीं निकला. वीडियो वायरल होने के बाद अपर जिलाधिकारी ने सदर एसडीएम को जांच का आदेश दिया है. 

Advertisement

मामला मांधाता कोतवाली के नूरपुर गांव का है. यहां गांव के बगल से बकुलाही नदी गुजरती है. इस पर जन सहयोग से बांस का पुल बनाया गया है. इस पर से गांव के लोग बाजार, स्कूल, अस्पताल, कब्रिस्तान और कोटेदार आदि जगह जाते हैं.

खराब हो गई है पुल की हालत

रोजाना इस पुल से करीब 4 हजार लोगों का आना-जाना होता है. मगर इसकी हालत अब बहुत खराब हो गई है. रविवार को गांव के ही मोहम्मद रशीद का निधन हो गया. उनके जनाजे को बड़ी मुश्किल से टूटे पुल से कमर तक पानी लांघ कर कब्रिस्तान तक ले जाना पड़ा.

जनाजा ले जाने के दौरान गिर पड़े कुछ लोग  

पुल से गुजरने के दौरान बैलेंस बिगड़ जाने की वजह से कुछ लोग गिर भी गए. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

पक्के पुल से जाने के लिए 8 किमी घूम कर जाना पड़ता है

वहीं, ग्रामीण अंसारी, राजेंद्र और धर्मेंद्र बताया कि हम लोगों के बच्चे को स्कूल इसी रास्ते से जाना पड़ता है. पक्का पुल बना है. मगर, उससे सात से आठ किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. इसकी वजह से लोग इसी पुल का इस्तेमाल करते हैं. 

मामले में अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया, "टूटे पुल से जनाजा ले जाने का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. बकुलाही नदी पार बांस का पुल बनाया गया था. वह अब टूट गया है. इस मामले में एसडीएम सदर को जांच के निर्देश दिया गया है. जांच के बाद अगर पुल की जरूरत होगी, तो पक्के पुल के लिए शासन से अनुरोध किया जाएगा."

(रिपोर्ट- सुनील यादव)

Advertisement
Advertisement