यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गांववालों ने गन्ने के खेत से एक बच्चे को बरामद किया. बच्चे को किडनैप कर बोरी में भरकर खेत में फेंक दिया गया था. किडनैपर का मकसद फिरौती वसूलने का था. लेकिन वो अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाया. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें गांववाले बच्चे को बोरी के अंदर निकाल रहे हैं. बच्चा डरा सहमा हुआ था. आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आइए जानते हैं पूरी कहानी...
बता दें कि पूरा मामला उचौलिया थाना क्षेत्र के एकघरा गांव का है. जहां घर से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गए दो नाबालिग बच्चों का गांव के ही पड़ोसी युवक ने अपहरण कर लिया. फिर दोनों को गांव के बाहर गन्ने के खेत में प्लास्टिक की बोरी में बंद कर डाल दिया. हालांकि, किसी तरह एक बच्चा निकलकर बाहर आ गया. जिसके बाद घटना का खुलासा हो गया और अनहोनी टल गई.
आंगनबाड़ी पढ़ने गए दो बच्चे, मगर वापस नहीं लौटे
अवनीश कुमार राठौर का बेटा अनिकेत और इंद्रपाल का बेटा अंकित अपने गांव में ही बने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गए थे. लेकिन दोपहर बाद भी वापस नहीं लौटे. इसपर परिवार वालों को चिंता हुई. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही ग्रामीणों के साथ मिलकर लापता हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी. इस बीच कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने लापता हुए बच्चों को गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ बाइक पर देखा था.
तभी गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत से लोगों को एक बच्चे की रोने की आवाज आई. उससे पूछताछ हुई तो उसने कहा कि दूसरा बच्चा अंदर बोरी में बंद है. जल्दी से लोग खेत में घुसे तो देखा एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी हिल-डुल रही है. खोलने पर उससे मासूम बच्चा निकला. उसके पैर-मुंह और हाथों में टेप बंधा हुआ था. एक शख्स बच्चे से पूछता है- "लल्ला किसने बांधा तुम्हें... कहां के हो."
लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पता चला यही दोनों बच्चे लापता हुए थे, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी. देखते-देखते मौके पर पुलिस और बच्चों के परिजन पहुंच गए. बच्चों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे पड़ोस का रहने वाला एक युवक बाइक से बैठाकर ले गया था. बाद में बोरी में बंद कर खेत में फेंक दिया.
परिजनों का आरोप- पड़ोसी ने फिरौती के लिए किया था अपहरण
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपहरण करने वाले ने फिरौती के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. परिवार वालों की शिकायत और तहरीर के आधार पर पुलिस ने पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले में लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि कल जानकारी मिली थी दो बच्चे लापता हैं. जिसपर तत्काल पुलिस को एक्टिव किया गया. गांव के लोग भी सहयोग कर रहे थे. कुछ समय बाद ही बच्चों की रिकवरी हो गई. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. दोनों बच्चे सही-सलामत हैं.