यूपी के अंबेडकर नगर में मुर्गे से लदा डीसीएम पलट गया. डीसीएम पलटने के बाद सड़क से गुजर रहे लोग मुर्गों को लूटने लगे. कई लोग तो दोनों हाथ में मुर्गे लेकर भागने लगे. इतना ही नहीं मुर्गे लूटने के लिए लोग एक दूसरे से छीना-झपटी करने लगे. इस घटना के कारण बीच सड़क अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुर्गे लेकर भाग रहे लोगों की पिटाई कर दी. मुर्गे लूटने और पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि डीसीएम में 8 क्विंटल मुर्गा लदा हुआ था लेकिन बाद में महज 75 किलो ही बचा.
इस घटना में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है.
मुर्गों की लूट का वीडियो वायरल
दरअसल, 18 जनवरी की दोपहर को अंबेडकर नगर मुख्यालय से गोरखपुर की तरफ मुर्गे से लदा एक डीसीएम जा रहा था. तभी कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के बरियावन बाजार में ये डीसीएम पलट गया. जिसके बाद मुर्गे की लूट मच गई.
स्थानीय लोगों को जैसे ही मुर्गे से भरे वाहन पलटने की जानकारी मिली, मुर्गा लूटने की होड़ मच गई. लोग मुर्गे की छीना-झपटी करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों से मुर्गे छीनने लगी.
कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा भी. साथ ही मुर्गा लूटने वालों पर हल्का बल प्रयोग भी किया. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कोई दो-दो मुर्गे लेकर भाग रहा है तो कोई डीसीएम से मुर्गे उतारने की कोशिश कर रहा है. आसपास लोगों की भीड़ है.