scorecardresearch
 

VIDEO: एक बाइक पर 8 लोग...साथ में रजाई, गद्दा और बाल्टी भी; ट्रैफिक पुलिस हैरान

Shahjahanpur News: पुलिस ने जब बाइक को रोका और सवारियों की गिनती शुरू की तो हैरान रह गई. क्योंकि, एक बाइक पर आठ लोग बैठे हुए थे. वो भी लाठी, रजाई, गद्दा और बाल्टी लेकर. 

Advertisement
X
शाहजहांपुर: एक बाइक पर पूरा परिवार, वीडियो वायरल
शाहजहांपुर: एक बाइक पर पूरा परिवार, वीडियो वायरल

यूपी के शाहजहांपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक पर आधा दर्जन से अधिक लोग बैठे नजर आ रहे हैं. पुलिस ने जब बाइक को रोका और सवारियों की गिनती शुरू की तो हैरान रह गई. क्योंकि, एक बाइक पर कुल आठ लोग बैठे हुए थे. वो भी लाठी, रजाई, गद्दा और बाल्टी लेकर. 

Advertisement

दरअसल, शाहजहांपुर में इन दिनों यातायात माह चल रहा है, जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस बीच चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस को एक ऐसा बाइक सवार मिला जिसे देखकर वो सकते में पड़ गए. 

दरअसल, उस बाइक पर एक, दो या तीन लोग नहीं बल्कि परिवार के आठ सदस्य सवार थे. इसमें छोटे बच्चे से लेकर महिला शामिल थी. उन्हें देखकर ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर हैरत में पड़ गए. हालांकि, इंस्पेक्टर बाइक चालक पर कार्रवाई करने के बजाय उसे जागरूक करते दिखाई दिए. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाइक पर एक ही परिवार के पति-पत्नी समेत 8 बच्चे सवार हैं. बाइक चला रहे शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है. वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर उसे हिदायत दे रहे हैं. इंस्पेक्टर ने बाइक चालक से कहा कि अगर कोई दुर्घटना हो जाती तो पूरा परिवार चपेट में आ जाता. आगे से ऐसा नहीं करना.  

Advertisement

जिस वक्त ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बाइक को रोका आसपास लोगों की भीड़ लग गई. इस बीच एक व्यक्ति ने बाइक वाले से कहा कि जब इतने लोग बैठाने हैं तो इसे बेचकर ऑटो ले लो. क्योंकि, बाइक पर आठ लोग तो सवार थे ही, साथ में रजाई, तंबू और डंडे आदि भी लिए हुए थे. 

ये वायरल वीडियो शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर का नाम दिनेश पटेल है, जिन्होंने बाइक चालक को भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत देते हुए उसे आगे जाने दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement