उत्तर प्रदेश के बांदा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां नाबालिग कुछ लड़के एक अन्य लड़के की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. बकायदा उन्होंने पिटाई करने का वीडियो बनाया और उसमें गाना लगाया कि विरोधियों के कनपटी पर कट्टा तना रहेगा, दबदबा था, दबदबा है दबदबा बना रहेगा. वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि सभी लड़के साथ पढ़ते हैं. किसी बात पर दो गुटों में झगड़ा हुआ.
वहीं पीड़ित लड़के ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने कहा कि रास्ता रोककर बेल्ट से पीटा साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह वीडियो 6 जून का बताया जा रहा है.
नाबालिगों ने बेल्ट से एक लड़के को पीटा
यह मामला कालिंजर थाना क्षेत्र के गुढ़ा कला गांव का है. यहां रहने वाले लड़के ने पुलिस को बताया कि 6 जून को अपने भाई के साथ बाजार जा रहा था, इस दौरान एक अन्य लड़क ने अपने साथियों के आया. फिर बेल्ट और लात घूंसों से पीटने लगा. इस दौरान उन्होंने रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
DSP अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि बांदा में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक लड़के को बेल्ट से मारता दिख रहा है, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.