उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक शख्स दलित बुजुर्ग महिला को चप्पल से पीट रहा है. यह घटना 12 जून की बताई जा रही है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. प्रकरण में एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह और क्षेत्राधिकारी डॉक्टर चारू द्विवेदी की तरफ से चोपन पुलिस को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.
यह पूरा मामला सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र करीब 70 साल है वो ऑटो में बैठकर अपने घर वापस जा रही थी. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला ऑटो में बैठी है, तभी एक युवक उसे चप्पलों से पीट रहा है. साथ ही आरोपी ने महिला को गाली-गलौच करते हुए अपमानजनक शब्द भी बोले. पुलिस युवक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक ने बुजुर्ग महिला को चप्पल से पीटा
महिला की चप्पल से पिटाई के वीडियो वायरल को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया कि जैसे ही प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया. वैसे ही कार्रवाई शुरू कर दी गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में चोपन थाने में आरोपी नितीश पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.