उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सीसीटीवी वायरल हुआ है, जहां Swiggy डिलीवरी बॉय जूते चोरी करता पकड़ा गया. यह घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-73 में हुई. पीड़ित परिवार ने जब फ्लैट के बाहर रखे जूते गायब देखे तो उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. तो उन्हें पता चला कि फूड डिलीवरी बॉय अपने बैग में जूते रखकर ले गया.
इस वारदात की शिकायत पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है.
Swiggy डिलीवरी बॉय ने चुराए जूते
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "Swiggy डिलीवरी बॉय की भी कोई मजबूरी रही होगी." तो कोई उसे गिरफ्तार कराने की बात कह रहा है. वहीं सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वो अब सभी डिलीवरी बॉय के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएंगे.
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
19 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि Swiggy की ड्रेस पहने एक डिलीवरी बॉय किसी फ्लैट में खाना देने बाद बाहर जा रहा था. इस दौरान उसकी नजर बाहर रखें जूतों पर पड़ीं और उन्हें उठाता है और अपने बैग में रखकर फरार हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नोएडा में डिलीवरी बॉय द्वारा चोरी का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.