अपनी लव स्टोरी को लेकर सीमा हैदर हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में चर्चित हो गई थीं. नेपाल के जरिए भारत आई सीमा हैदर अब ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी और अब पति सचिन मीणा के साथ नए घर में रह रही हैं. अब सीमा हैदर ने अपने दिल की बात बताई है और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर दिलचस्प बयान दिया है.
सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अब नया घर बनने के बाद उन्हें खास मेहमान का इंतजार है. सीमा हैदर ने इसको लेकर बताया कि वो विराट कोहली को बेहद पसंद करती हैं और उनकी तस्वीर अपने कमरे में रखती है. उनसे मिलने का उन्हें इंतजार है.
दिन-रात विराट की तस्वीर देखती है सीमा हैदर
जब इंटरव्यू में सीमा से पूछा गया कि आप कमरे में विराट कोहली को दिन-रात देखती रहती हैं तो सचिन को इससे जलन नहीं होती. इस पर सीमा हैदर ने जवाब देते हुए कहा कि सचिन उनकी जिंदगी हैं जबकि विराट कोहली को वो पसंद करती हैं.
सीमा हैदर ने इस दौरान एक खास कॉफी मग भी दिखाया जिस पर विराट कोहली की तस्वीर बनी हुई थी. सीमा हैदर ने कहा कि ना सिर्फ वो बल्कि उसका पति सचिन मीणा भी विराट कोहली को पसंद करता है. वहीं सचिन से जब क्रिकेट वर्ल्ड कप में विराट के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछ गया तो उन्होंने कहा कि वो खुद भी विराट कोहली के फैन हैं इसलिए अगर उनकी पत्नी विराट को पसंद करती है तो इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
सचिन ने सीमा को दिया था स्पेशल गिफ्ट
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा अपने यूट्यूब व्लॉग चैनल चलाते हैं जिस पर हर दिन वो अपने घर और जीवन जीन के तरीके को बताते और दिखाते हैं.
बीते दिनों करवाचौथ के मौके पर सीमा हैदर ने बताया था कि यूट्यूब से पहली कमाई होने के बाद सचिन ने उसे सोने का मंगलसूत्र गिफ्ट में लाकर दिया था और अपने लिए 10 रुपये का भी कोई सामान नहीं खरीदा था. जब उनसे पूछा गया था कि यूट्यूब से उनकी पहली कमाई कितनी हुई थी तो सीमा हैदर ने बताया था कि यूट्यूब से उन्हें पहली बार 45 हजार रुपये मिले थे.