scorecardresearch
 

करवा चौथ पर मुस्लिम युवतियों को मेहंदी लगाने से रोका, बाजार में मचा हंगामा

1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत है. ऐसे में बाजार में रोनक छाई हुआ है. खूब खरीदरी हो रही है साथ ही महिलाएं बाजार में मेहंदी लगवाती भी नजर आ रही हैं. शहर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित बाजार में मेहंदी लगाने वाले युवक-युवतियां बैठे रहते हैं. 

Advertisement
X
मुस्लिम युवतियों-लड़कियों को मेहंदी लगाने से रोका (Screengrab).
मुस्लिम युवतियों-लड़कियों को मेहंदी लगाने से रोका (Screengrab).

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को करवा चौथ पर सुहागानों की मेहंदी उस समय विवादों में पड़ गई, जब विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) के कार्यकर्ताओं की एक टोली बाजार में दुकानों पर मेहंदी लगा रहे युवक-युवतियों और लड़कियों के आईडी कार्ड चेक करना शुरू कर दिया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर मेहंदी लगा रहे युवक-युवतियों के आधार कार्ड चेक किया तो वहीं, चेकिंग के दौरान जो युवक-युवती मुस्लिम निकले उनको मेहंदी लगाने से रोक दिया गया और वहां से भगा दिया गया.

Advertisement

दरअसल, 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत है. ऐसे में बाजार में रोनक छाई हुआ है. खूब खरीदरी हो रही है साथ ही महिलाएं बाजार में मेहंदी लगवाती भी नजर आ रही हैं. शहर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित बाजार में मेहंदी लगाने वाले युवक-युवतियां बैठे रहते हैं. विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) से जुड़े लोग मेहंदी लगाने वाले युवक-युवतियों की चेकिंग करने लगे. जो भी मुस्लिम युवती-लड़की महिलाओं को मेहंदी लगाते दिखे उन्हें इन लोगों ने भगा दिया. इसके कारण बाजार में हंगामा मच गया.

पार्लर संचालक से होता कार्यकर्ताओं का विवाद.
पार्लर संचालक से होता कार्यकर्ताओं का विवाद.

दुकानदारों ने किया विश्व हिंदू परिषद का विरोध

विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग दुकानों में घुस-घुसकर उनके यहां काम करने वाले स्टाफ का आईडी मांगने लगे. एक दुकान नीरज खन्ना के मुताबिक, मैंने उन्हें कहा था कि हमारे यहां मुस्लिम युवक-युवतियां काम नहीं करते हैं. सारा स्टाफ हिंदू है. संगठन के हंगामे के कारण दुकान पर मौजूद ग्राहक परेशान होकर चला गया. नीरज का कहना है कि इन लोगों का यह तरीका गलत है और यह लोग काफी गुस्से में थे. 

Advertisement

जो भी मेहंदी लगाए वो रखे अपना आधार कार्ड: प्रांत सगौरक्षा प्रमुख

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सगौरक्षा प्रमुख ललित माहेश्वरी का कहना है कि हमने पहले ही संदेश दिया था कि हिंदू युवतियां-बालिकाएं ही मेहंदी लगाएं, यह हिंदुओं का बड़ा त्यौहार है. जो भी मेहंदी लगा रहा है वह अपना आधार कार्ड साथ रखे ताकि पहचान हो सके.

सड़क पर पड़ी कुर्सियां.
सड़क पर पड़ी कुर्सियां.

'लेडीज पार्लर में मुस्लिम युवक'

माहेश्वरी का कहना है कि मेहंदी लगाने के मामलों में मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान होता है और आगे जाकर लव-जिहाद को बढ़ावा मिलता है. वहीं, ललित माहेश्वरी ने कहा कि हिंदुओं के लेडीज पार्लर में मुस्लिम युवक काम कर रहे हैं. हमने अंदर जाने से रोक दिया गया था.  

बाजार में मचा हंगामा

वहीं, बजरंग दल के लोगों पर दुकानदारों और पार्लर वालों ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने जबरदस्ती दुकानों में घुसने की कोशिश की. महिला ब्यूटी पार्लर में जाने की कोशिश की और कुर्सियां तोड़ दीं. वहीं, दल के लोगों ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement