वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक के साथियों ने हार्ट अटैक से उसकी मौत की आशंका जताई है. होली को देखते हुए मंदिर में काफी भीड़ थी. ऐसे में भीड़ के दबाव में भी हादसा होने की संभावना जताई गई है. मृतक के साथियों ने इलाज में देरी का भी आरोप लगाया है. श्रद्धालु मुंबई से 40 लोगों के साथ वृंदावन और आसपास के मंदिरों के दर्शन करने आया था.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई निवासी 68 वर्षीय सुनील मग्गो 40 लोगों के साथ वृंदावन में होली के अवसर पर दर्शन करने आए थे. उनका ग्रुप आज बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने जा रहा था. तभी सुनील की तबीयत बिगड़ गई. वो मंदिर के बाहर आकर एक चबूतरे पर बैठ गए. उनकी सांस फूलने लगी. जब तक इलाज शुरू किया जाता सुनील अचेत हो गए. आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी. डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
मृतक के साथियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुनील बैंक से रिटायर्ड थे. जब वो अचेत हुए तो करीब 20 मिनट कोई डॉक्टर इलाज के लिए नहीं आया. आए भी तो बिना ऑक्सीजन के. जिला संयुक्त चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन नहीं था. बस सुनील के चेस्ट को पंप किया जा रहा था. कुछ देर चेकअप के बाद मृत डिक्लियर कर दिया गया.
सुनील मग्गो के साथ दर्शन करने आई एक महिला ने कहा कि मंदिर में बहुत भीड़ थी. इंतजाम नाकाफी दिखाई दिए. गर्मी भी काफी थी. हार्ट अटैक से या फिर भीड़ के दबाव में भी मौत हो सकती है. फिलहाल, शव को मुंबई ले जाने का इंतजाम कर रहे हैं. पूरे ग्रुप में शोक व्याप्त हो गया है.