उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक होटल में देरी से खाना लाने पर जमकर मारपीट हुई. खाना खाने आए लोगों ने पहले वेटर को गाली दी. इसके बाद होटल कर्मचारियों ने ग्राहकों को दौड़ा-दौड़कर पीटा.घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मामला प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र का है. स्टेशन के पास बने एक होटल में तीन युवक देर रात 12 बजे खाना खाने पहुंचे. खाना देरी से आने की बात पर वेटर और ग्राहकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला बढ़ गया. तीनों युवकों ने वेटर को गाली दे दी.
बीच सड़क पर युवकों को पीटा
ग्राहक और वेटर के बीच विवाद को वहां मौजूद लोगों ने शांत कराने की कोशिश की. मगर, दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि होटल के कर्मचारियों ने तीनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. वेटरों ने तीनों युवकों को बीच सड़क तक ले गए. फिर किसी तरह तीनों वहां से जान बचाकर भाग निकले. इस दौरान तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना सीसीटीवी में कैद
देर रात हुए हंगामे और शोर-शराबे के कारण होटल के बाहर लोगोंं की काफी भीड़ जमा हो गई थी. घटना का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वहीं, होटल के बाहर मौजूद लोगों की भीड़ में से भी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया है. फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है.