लखनऊ में यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी राकेश जायसवाल को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. राकेश पर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप है, जिसके चलते मुंबई पुलिस ने पहले उसे कुशीनगर से गिरफ्तार किया था. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद राकेश ने ट्रेन से मुंबई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
दरअसल, मुंबई पुलिस को लंबे समय से राकेश की तलाश थी. फरार होने के बाद वह कई जगहों पर छिपता रहा और आखिरकार लखनऊ के गाजीपुर इलाके में जाकर ठिकाना बनाया. सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि राकेश पर नाबालिग लड़की को बहलाने-फुसलाने और भगाने के आरोप के साथ-साथ कई अन्य मामले भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: बेटे ने मां का गला दबाया तो पिता ने सर्जिकल ब्लेड से काटी नसें, तड़पती रहीं चारों बेटियां
वह काफी समय से पुलिस के हाथ से बचता रहा और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदलता रहा. राकेश की गिरफ्तारी मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. अब उसे कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुंबई पुलिस के हवाले किया जाएगा, ताकि आगे की जांच और कार्रवाई की जा सके. इस मामले में राकेश से पूछताछ के जरिए अन्य संभावित जुड़े अपराधों का भी खुलासा होने की संभावना है.