scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: कपिल तोमर गिरफ्तार, पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का था वॉन्टेड 

कपिल तोमर गढ़ी थाना दोघाट बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है. वह 17 फरवरी की दूसरी पाली में नकल करते पकड़ी गई अभ्यर्थी रिया चौधरी और सॉल्वर गैंग के सदस्य गुरबचन का साथी है. कपिल तोमर ने ही गुरुवचन को पेपर भेजा था. वह उत्तराखंड और रेलवे की कई परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग के साथ जा चुका है जेल.

Advertisement
X
यूपीएसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद से कपिल तोमर को किया गिरफ्तार.
यूपीएसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद से कपिल तोमर को किया गिरफ्तार.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र से यूपीएसटीएफ ने कपिल तोमर को गिरफ्तार किया है. वह पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का वॉन्टेड था. वह बागपत के गढ़ी थाना दोघाट का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस भर्ती की 17 फरवरी को परीक्षा हुई थी. 

Advertisement

इसकी दूसरी पाली में अभ्यर्थी रिया चौधरी को नकल करते हुए पकड़ा गया था. उसके साथ सॉल्वर गैंग के सदस्य गुरबचन भी था. बताया जा रहा है कि कपिल तोमर ने ही गुरुवचन को पेपर भेजा था. इस मामले में कपिल तोमर फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें- UP Board: यूपी बोर्ड 12वीं के दो पेपर लीक! परीक्षा शुरू होते ही व्हाट्सएप पर आ गया मैथ-बायोलॉजी का पेपर

पहले भी कपिल तोमर हो चुका है गिरफ्तार     

इससे पहले कपिल तोमर को उत्तराखंड और रेलवे की कई परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन मामले में वह जेल भी जा चुका है. साल 2022 में रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा में भी उसे धांधली करते हुए पकड़ा गया था. तब भी उसे जेल हुई थी. 

बताते चलें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है. बीती 17 और 18 फरवरी को सख्त पहरे में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. मगर, परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थियों और कोचिंग टीचर्स के मोबाइल फोन पर पहुंच गया था. यूपी पुलिस में सिपाही पद पर कुल 60 हजार 244 पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने फार्म भरा था. 

Advertisement

सीएम योगी ने रद की परीक्षा, दोबारा होगी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक के चलते परीक्षा को तुरंत निरस्त करके जांच का आदेश दिए हैं. साथ ही 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने पेपर लीक के घटना को राष्ट्रीय पाप कहते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने की बात कही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement