अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख (22 जनवरी) काफी नजदीक आ चुकी है. इसको लेकर और उसके बाद आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार हो रही है. आने वाले श्रद्धालुओं की बुनियादी आवश्यकताओं को लेकर अयोध्या नगर निगम ने भी कमर कस ली है. सफाई व्यवस्था और स्वच्छ पानी के साथ-साथ उनके नित्य क्रिया और ठहरने तक की व्यवस्था के लिए अयोध्या नगर निगम ने एक विस्तृत प्लान बनाया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरी व्यवस्था की निगरानी के लिए अयोध्या नगर के पार्षदों की एक पूरी टीम बनाई गई है. वे व्यवस्थाओं का निरीक्षण ही नहीं करेगी, बल्कि संबंधित व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव और रिपोर्ट भी देगी. श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर श्रद्धालुओं का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु अयोध्या धाम के प्रमुख स्थलों पर 22 वाटर कियोस्क और 50 टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट की स्थापना का कार्य 296.63 लाख की लागत से कराया जा रहा है.
1500 अतिरिक्त सफाई मित्र होंगे नियोजित
अयोध्या धाम में निर्बाध जलापूर्ति के सुदृढ़ीकरण हेतु 188.65 लाख रुपये की लागत से आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति करते हुए काम की जा रही है. वहीं, अयोध्या में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत संपूर्ण अयोध्या क्षेत्र के 10 सेक्टरों में विभाजित करते हुए 1500 अतिरिक्त सफाई मित्र को आगामी 6 माह के लिए नियोजित किए जाएंगे.
बनाए जाएंगे 1000 स्थाई टॉयलेट और 500 अस्थाई टॉयलेट
इसके अलावा जन सुविधा के लिए 1000 स्थाई टॉयलेट और 500 अस्थाई टॉयलेट (2 माह हेतु) की स्थापना की तैयारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों के जीर्णोद्धार/रंगाई पुताई का काम कराया जा रहा है. आगामी आयोजन को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 30 अदद मोबाइल टायलेट 184.50 लाख रुपये की लागत से आपूर्ति की जा रही है.
घाटों के साफ-सफाई के लिए लगाए जाएंगे मशीन
अयोध्या के घाटों के साफ-सफाई के लिए 8 अदद (04 लीटर पिकर मशीन, 2 स्वीपिंग, 2 प्रेशर मशीन) की आपूर्ति 147.64 लाख रुपये की लागत से खरीदने की तैयारी की जा रही है. नगर निगम अयोध्या में कूड़े के निस्तारण के लिए 5 अदद एम०आर०एफ० सेंटर 102.52 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.