scorecardresearch
 

अयोध्या में स्वच्छ पानी, सफाई और..., राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले नगर निगम की ये हैं तैयारियां

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर राम नगरी में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आने वाले श्रद्धालुओं की बुनियादी आवश्यकताएं, जैसे कि अयोध्या में स्वच्छ पानी, सफाई और टॉयलेट की व्यवस्था को लेकर अयोध्या नगर निगम ने भी कमर कस ली है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख (22 जनवरी) काफी नजदीक आ चुकी है. इसको लेकर और उसके बाद आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार हो रही है. आने वाले श्रद्धालुओं की बुनियादी आवश्यकताओं को लेकर अयोध्या नगर निगम ने भी कमर कस ली है. सफाई व्यवस्था और स्वच्छ पानी के साथ-साथ उनके नित्य क्रिया और ठहरने तक की व्यवस्था के लिए अयोध्या नगर निगम ने एक विस्तृत प्लान बनाया है.

Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरी व्यवस्था की निगरानी के लिए अयोध्या नगर के पार्षदों की एक पूरी टीम बनाई गई है. वे व्यवस्थाओं का निरीक्षण ही नहीं करेगी, बल्कि संबंधित व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव और रिपोर्ट भी देगी. श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर श्रद्धालुओं का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु अयोध्या धाम के प्रमुख स्थलों पर 22 वाटर कियोस्क और 50 टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट की स्थापना का कार्य 296.63 लाख की लागत से कराया जा रहा है.

1500 अतिरिक्त सफाई मित्र होंगे नियोजित

अयोध्या धाम में निर्बाध जलापूर्ति के सुदृढ़ीकरण हेतु 188.65 लाख रुपये की लागत से आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति करते हुए काम की जा रही है. वहीं, अयोध्या में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत संपूर्ण अयोध्या क्षेत्र के 10 सेक्टरों में विभाजित करते हुए 1500 अतिरिक्त सफाई मित्र को आगामी 6 माह के लिए नियोजित किए जाएंगे.

Advertisement

बनाए जाएंगे 1000 स्थाई टॉयलेट और 500 अस्थाई टॉयलेट

इसके अलावा जन सुविधा के लिए 1000 स्थाई टॉयलेट और 500 अस्थाई टॉयलेट (2 माह हेतु) की स्थापना की तैयारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त अयोध्या धाम क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों के जीर्णोद्धार/रंगाई पुताई का काम कराया जा रहा है. आगामी आयोजन को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 30 अदद मोबाइल टायलेट 184.50 लाख रुपये की लागत से आपूर्ति की जा रही है.

घाटों के साफ-सफाई के लिए लगाए जाएंगे मशीन

अयोध्या के घाटों के साफ-सफाई के लिए 8 अदद (04 लीटर पिकर मशीन, 2 स्वीपिंग, 2 प्रेशर मशीन) की आपूर्ति 147.64 लाख  रुपये की लागत से खरीदने की तैयारी की जा रही है. नगर निगम अयोध्या में कूड़े के निस्तारण के लिए 5 अदद एम०आर०एफ० सेंटर 102.52 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement