scorecardresearch
 

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों पर डाला था पानी, अब सफाई एजेंसी पर लगा जुर्माना

चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों द्वारा यात्रियों पर पानी डालने की घटना के बाद डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने जांच के आदेश दिए. सफाईकर्मी दोषी पाए गए, जिसके चलते सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, डीआरएम ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों द्वारा यात्रियों पर पानी डालने की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की है. डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए, जिसमें सफाईकर्मी दोषी पाए गए. इस लापरवाही के चलते संबंधित सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement

घटना के बाद डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधन को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश भी दिए. इस घटना ने यात्रियों की सुविधा और रेलवे की जिम्मेदारी को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म पर सो रहे थे यात्री, सफाईकर्मी आए और डालने लगे पानी, लखनऊ के चारबाग स्टेशन का Video वायरल

यात्री पर सफाईकर्मी डालने लगे पानी

बता दें कि 29 दिसंबर 2024 को राजधानी लखनऊ से संवेदनहीनता का एक वीडियो आया था. इसमें लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर रात सो रहे लोगों पर सफाई कर्मचारियों ने अचानक पानी डालना शुरू कर दिया था. जिससे ठंड में कंपकंपा कर अपनी-अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री उठ गए. वहीं, जिस कंबल को ओढ़कर वे सोए थे, वह भी भीग गए थे. 

Advertisement

प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का मामला

वीडियो वायरल होने के बाद सफाई कर्मचारियों की संवेदनहीनता पर रेलवे ने संबंधित एजेंसी से जवाब मांग लिया था. साथ ही सफाई कर्मचारियों को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी गई है. पूरा मामला चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 का बताया जा रहा था. अब लापरवाही के चलते संबंधित सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement