
उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश के बाद ठंड से राहत मिल गई है और आने वाले दिनों में भी ठंड की वापसी या बारिश के कोई आसार नहीं हैं. हालांकि, कोहरे से अभी पूरी तरह राहत के आसार नहीं हैं. वहीं, हल्के-हल्के तापमान भी बढ़ोतरी हो सकती है. आइए जानते हैं यूपी के मौसम का पूरा हाल.
कई दिनों की बारिश के बाद कल (मगंलवार) यूपी के लोगों को धूप नसीब हुई और ठंड से कुछ राहत मिली. आज यानी 7 फरवरी, बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने की उम्मीद है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
लखनऊ के मौसम का हाल
आने वाले दिनों की बात करें तो अगले 3 दिन यानी 10 फरवरी तक सुबह के वक्त कोहरा या धुंध देखी जाएगी और पूरे दिन आसमान साफ रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में एक प्वाइंट की गिरावट हो सकती है. लेकिन अधिकतम तापमान बढ़कर 22 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा 11 और 12 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री पहुंच सकता है.
हालांकि, इन दिनों भी कोहरे और धुंध की संभावना बनी हुई है यानी यूपी वालों को ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है लेकिन धुंध से पूरी तरह अभी झुटकारा नहीं मिलेगा. नोएडा की बात करें तो यहां तापमान ज्यादा बढ़त की उम्मीद नहीं है लेकिन धुंध से छुटकारा मिलता नजर आ रहा है.
नोएडा में कैसा रहेगा मौसम
नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ धुंध भी देखी गई. अगले दो दिन भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. हालांकि 10 से 12 फरवरी तक आसमान आमतौर पर साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान बढ़कर 21 से 22 डिग्री के बीच रहेगा.