यूपी के आगरा निवासी मानव शर्मा का सुसाइड केस चर्चा में है. मानव ने लाइव वीडियो बनाने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मरने से पहले मानव ने पत्नी निकिता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, इस घटना के बाद से निकिता का कोई अता-पता नहीं है. बताया जा रहा है कि निकिता अपने पिता के साथ बाइक से कहीं चली गई है. उसका मोबाइल भी ऑफ जा रहा है.
आईटी कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था. 28 फरवरी की सुबह यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो देखते ही मानव की पत्नी निकिता पिता के साथ बाइक पर बैठ कर बहरन मोहल्ले से फरार हो गई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह सुराग मिला है.
ये भी पढ़ें- 'वो एक पास्ट था...', आगरा में खुदकुशी करने वाले IT मैनेजर की पत्नी आरोपों पर बोली
शहर छोड़ने से पहले निकिता के पिता आगरा न्यायालय गए थे. न्यायालय में निकिता के पिता किसी वकील से मिले थे. कहा जा रहा है कि पिता बेटी को जेल जाने से बचाने के लिए अधिवक्ता से मिलने गए थे. निकिता अभी तक पुलिस हिरासत से दूर है. वहीं, पुलिस लगातार निकिता की तलाश कर रही है. आगरा पुलिस जल्द निकिता का गैर जमानती वारंत भी ला सकती है.
मालूम हो कि थाना सदर के डिफेंस कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा के इकलौते बेटे मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह आत्महत्या की थी. मानव की मौत के बाद उसके फोन से मानव की बहन आकांक्षा को एक वीडियो मिला था. ये वीडियो मानव ने फांसी लगाने से पहले बनाया था. परिजनों ने पुलिस को इस संबध में शिकायत की थी. जिसपर पुलिस ने खुदखुशी के लिए प्रेरित करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने निकिता और उसके परिजनों को नामजद किया था.
बता दें कि निकिता और मानव शर्मा की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी. जनवरी 2025 में मानव की इंस्टाग्राम आईडी पर प्रिया जैन ने एक मैसेज भेजा था. मैसेज पढ़ने के बाद मानव दंग रह गया था. मैसेज में उसकी पत्नी निकिता के पास्ट के बारे में जानकारी दी गई थी.
23 फरवरी को मानव अपनी पत्नी के साथ मुंबई से आगरा आया था. मानव शाम को ही निकिता को उसके घर बहरन छोड़ने गया था. बताया गया है कि करीब 1 घंटे तक मानव निकिता के घर के बाहर खड़े होकर ही बातचीत कर वापस आ गया था. फिर 24 फ़रवरी की सुबह करीब 5 बजे मानव ने खुदखुशी कर ली.
फिलहाल, आगरा पुलिस मानव की मौत की छानबीन शुरू कर रही है. पुलिस ने मानव के फोन से मिले साक्ष्य केस डायरी में शामिल कर लिए हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि 28 फ़रवरी की सुबह निकिता ने एक स्थानीय पत्रकार को बुलाकर अपना वीडियो रिकॉर्ड करवाया था. वीडियो को वायरल कराने के बाद वह पिता के साथ बाइक पर बैठ कर चली गई. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है.