अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद से हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अब उसका एक पुराना ऑडियो टेप सामने आया है. उस टेप में असद एक बिल्डर को धमकी दे रहा है और उससे एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा है. असद ऑडियो में बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को प्रयागराज में अपने भाई उमर से मुलाकात करने के लिए कह रहा है.
कौन है मोहम्मद मुस्लिम
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम कौन है और उससे असद पैसों की डिमांड क्यों कर रहा था. लखनऊ के जिस बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम और एनकाउंटर में मारे गए असद के बीच पैसों के लेन-देन का ऑडियो वायरल हो रहा है, वो मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज का हिस्ट्रीशीटर है.
प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक में मोहम्मद मुस्लिम पर गुंडा एक्ट, जालसाजी, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने जैसे 16 केस दर्ज हैं. ये सभी केस प्रयागराज के खुल्दाबाद, करेली, धूमनगंज और लखनऊ के वजीरगंज थाने में दर्ज हैं. इसी मोहम्मद मुस्लिम के लखनऊ के डालीगंज इलाके में बने वली ब्रदर्स अपार्टमेंट पर बीते दिनों लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) का बुलडोजर चला था.
जेल से बिल्डर को दी गई थी धमकी
दरअसल, इसी साल की शुरुआत में अतीक अहमद ने साबरमती जेल से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकाया था. ये धमकी रंगदारी के पैसे के लिए दी गई थी. इसके बाद 9 जनवरी को अतीक के बेटे असद ने मोहम्मद मुस्लिम को फोन किया था.
मुस्लिम ने फोन नहीं उठाया, तो असद ने उसे धमकी भरा मैसेज भेजा. इस मैसेज से बिल्डर डर गया और फिर उसने फोन उठाया. इसके बाद असद और मोहम्मद मुस्लिम की बातचीत शुरू हुई. इस बातचीत का जो ऑडियो सामने आया है, उससे ये जाहिर हो रहा है कि ये बातचीत उमेश पाल हत्याकांड के लिए पैसे जुटाने के लिए की जा रही थी.
इस धमकी भरी बातचीत के बाद असद ने बिल्डर को मैसेज भी किया था. इस मैसेज में लिखा था, 'बहुत ज्यादा गलत कर रहे हो. परसों तक चाहिए कोई भी कीमत पर. कुछ भी रखा हो, तो कल तक चाहिए. जरूरत है, बहुत जरूरत है.' मोहम्मद मुस्लिम जब पैसे नहीं दे रहा था, तो असद सीधा मोहम्मद मुस्लिम के घर पहुंच जाता है. इसका भी एक ऑडियो टेप सामने आया है.
मोहम्मद मुस्लिम के दिए पैसे से हुई थी उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग
अतीक और उसके बेटे असद का ऑडियो टेप सामने आने से पहले खुलासा हुआ था कि साबरमती जेल से भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके अतीक अहमद अपना सिंडिकेट चला रहा था. कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद ने मोहम्मद मुस्लिम नाम के बिल्डर को धमकी दी थी और 5 करोड़ मांगे थे.
इसके बाद बिल्डर ने अतीक के बेटे असद को 80 लाख दिए थे. बताया जा रहा है कि इन पैसों का ही इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में किया गया था. बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को अतीक ने धमकी भरा मैसेज लिखा था, "मेरे कोई लड़के न डॉक्टर बनेगा और न वकील बनेगा और सिर्फ हिसाब होना है और इंसाहल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा."